ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एसटीएफ बहादुरगढ़ ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के वांछित गैंगस्टर हुसैन अब्बास उर्फ टीपू को साथी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं।
हुसैन अब्बास उर्फ टीपू पुत्र सरदार हुसैन यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के सन्दावली का रहने वाला है और उसके साथ पकड़ा गया उसका साथी वासिद उर्फ मोंटी पुत्र रिवाज अहमद 5/352 सागरपुर दिल्ली में रहता है। दोनों को बहादुरगढ़ में बालोर चौक बाइपास से काबू किया गया। उनके कब्जे से दो अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल भी मिले।
एसटीएफ की स्पेशल इकाई बहादुरगढ़ के डीएसपी सुरेंद्र कुमार के अनुसार, यह अपराधी पुलिस की गिरफ्तारी से लंबे समय से बचता फिर रहा था। एसटीएफ बहादुरगढ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बहादुरगढ़ के अलावा हरियाणा में कई केसों समेत यूपी में कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana: यमुनानगर के PVC व्यापारी से 50 लाख रंगदारी मांगने वाला बदमाश चढ़ा STF के हत्थे
वर्ष 2022 में ही हुसैन अब्बास ने बहादुरगढ़ सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर कातिलाना हमला किया और हिसार जिला के नारनौंद थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही वारदात की। इसी साल बहादुरगढ़ में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज हुआ। उसके खिलाफ यूपी के मंसूरपुर, सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, शाहपुर, नई मंडी, नगर व सिखेड़ा थाने में गुंडा एक्ट समेत कई आरोपों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। हुसैन अब्बास को पकड़ने वाली एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम में रोहतक से पुलिस कर्मी तेजबीर सिंह व गोरखा मलिक, करनाल से साइबर सेल के रणदीप और सोनीपत से संदीप शामिल रहे।
.