in

Haryana: चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत से कुंडली में पसरा मातम, दो युवक परिवार के इकलौते बेटे Latest Haryana News

Haryana: चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत से कुंडली में पसरा मातम, दो युवक परिवार के इकलौते बेटे Latest Haryana News

[ad_1]


मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र के गांव कुंडली के रहने वाले चचेरे भाइयों व उनके साथी की पानीपत हादसे में हुई मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों को युवकों की मौत के बारे में जानकारी मिलते ही वह पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके घरों के बाहर एकत्रित हो गए। दशहरा पर्व पर तीन युवकों की मौत से गांव में पर्व भी नहीं मनाया गया।

Trending Videos

गांव कुंडली से निवासी रोहित और उनके चचेरे भाई नितिन टूर एंड ट्रेवल का काम करते थे। उन्हें पानीपत में किसी से रुपये लेकर आने थे। वह कार लेकर पानीपत के लिए निकल गए और अपने साथ गांव के ही अपने दोस्त अक्षय को भी ले गए। साथ ही जांटी कलां निवासी राहुल व सौरव भी उनके साथ थे। वहीं एक अन्य कार में उनके पांच अन्य साथी भी गए थे।

सभी शुक्रवार को देर रात करीब 12 बजे पानीपत से सोनीपत आ रहे थे। दोनों कारों में पांच-पांच युवक सवार थे। पानीपत में एलिवेटेड पुल पर संजय चौक के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इससे कार अनियंत्रित होकर एलिवेटेड पुल के डिवाइडर और पोल से टकरा गई। इससे कार में आग भी लग गई थी।

हादसे में रोहित, उनके चचेरे नितिन व दोस्त अक्षय के साथ ही जांटी गांव के राहुल की मौत हो गई थी। उनसे आगे चल रहे दोस्तों को जब हादसे का पता लगा तो उन्होंने वापस आकर कार में लगी आग पर काबू पाया। हादसे में चोट लगने से चारों की जान गई। एक घायल का उपचार जारी है।

घर के बाहर लगी सांत्वना देने वालों की भीड़। 

परिवार के इकलौते बेटे थे रोहित व अक्षय

हादसे का शिकार हुए रोहित व अक्षय परिवार के इकलौते बेटे थे। रोहित के परिवार में अब दो बहन बच गई हैं। वहीं अक्षय के परिवार में तीन बहनें बच गई हैं। नितिन का एक छोटा भाई है। रोहित व नितिन टूर एंड ट्रेवल काम करते थे। उनके साथी अक्षय दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में वार्ड ब्वाय का काम करते थे।

गांव में नहीं मना त्योहार

हादसे का पता लगते ही रोहित, नितिन व अक्षय के घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया। सभी उनके परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे थे। शनिवार को गांव में दशहरा पर्व की खुशी मातम में बन गई। ग्रामीणों ने पर्व तक नहीं मनाया।

[ad_2]
Haryana: चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत से कुंडली में पसरा मातम, दो युवक परिवार के इकलौते बेटे

दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम Today Tech News

दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम Today Tech News

Haryana: चरित्र सत्यापन व मेडिकल सर्टिफिकेट के बगैर मिलेगी नियुक्ति, सरकार ने दी राहत Chandigarh News Updates

Haryana: चरित्र सत्यापन व मेडिकल सर्टिफिकेट के बगैर मिलेगी नियुक्ति, सरकार ने दी राहत Chandigarh News Updates