in

Haryana: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक, वतन लौटने पर हुआ स्वागत Latest Haryana News

Haryana: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक, वतन लौटने पर हुआ स्वागत  Latest Haryana News

[ad_1]


रीतिका हुड्डा का स्वागत करते हुए दीपक हुड्डा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पहली बार ओलंपिक में हैवीवेट कैटेगरी के 76 किग्रा भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की पहलवान बेटी रीतिका हुड्डा मंगलवार को अस्थल बोहर स्थित अपने घर लौटी। पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर घर लौटने के बाद रीतिका हुड्डा दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिलीं। यहां नौसेना प्रमुख ने ढाई लाख रुपये का चेक देकर उनका हौसला बढ़ाया।

Trending Videos

रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा ने बताया कि रीतिका को नवंबर में नेवी में प्रमोशन भी मिलेगा। वह चीफ पेटी ऑफिसर से कैप्टन के रैंक पर पहुंच जाएंगी। वहीं, रीतिका ने अमर उजाला से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक का उनका अनुभव अच्छा रहा है। यहां से उन्होंने ओलंपिक में जो सीखा, उस पर अमल करेगी।

वहीं पेरिस से लौटने के बाद नौसेना प्रमुख से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। रीतिका ने बताया कि नेवी में कार्यरत आठ खिलाड़ी वहां मौजूद थे। सभी को चीफ ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा रीतिका ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस एशियन गेम्स पर रहेगा। अब वह पुरजोर तरीके से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाएगी।

ओलंपियन रीतिका हुड्डा का किया स्वागत, पिता बोले- हारी नहीं बेटी, रेफरी ने हराया

रोहतक के खरकड़ा गांव की बेटी ओलंपियन पहलवान रीतिका हुड्डा मंगलवार को फ्रांस के पेरिस से लौट आई हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत फूलमालाओं से किया गया। जिस प्रकार का रीतिका ने ओलंपिक में खेल दिखाया है, हर किसी ने उनकी तारीफ की और हौसला बढ़ाया।

रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा ने बताया कि जब वह मंगलवार को एयरपोर्ट पर बेटी के स्वागत के लिए गए तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत के परिवार वाले भी थे। उनके परिवार ने भी रीतिका का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि बेटी हारी नहीं है। इनको हराया गया है, हार को महसूस न करें। उन्होंने रीतिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

एयरपोर्ट के बाद रीतिका अपने नेवी कोच कुलदीप के साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से मिलीं। जगबीर हुड्डा ने बताया कि नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भी बेटी का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि रीतिका ने बहुत बढ़िया खेल दिखाया है। प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर रीतिका भारी दिख रही थी। वहीं, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और भाजपा नेता दीपक हुड्डा भी रीतिका के घर पहुंचे और उनका भव्य स्वागत किया। दीपक हुड्डा ने कहा कि हौसला नहीं हारना है। आगे के लिए मेहनत करते रहना है।

76 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक खेलने वाली पहली पहलवान

रीतिका हुड्डा ने ओलंपिक में जाकर एक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। वह देश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं, जो 76 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर लौटी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की और दूसरा मैच भी इतना बेहतरीन खेला कि कोई भी उनकी हार को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। सभी को दूसरी कुश्ती में रीतिका का अटैकिंग खेल होते हुए भी एक-एक का स्कोर बराबर होने पर विरोधी को जिता देना खल रहा है।

[ad_2]
Haryana: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक, वतन लौटने पर हुआ स्वागत

बांग्लादेश में शेख हसीना पर किडनैपिंग का केस दर्ज:  9 साल पुराना मामला; कल हत्या का केस दर्ज हुआ था Today World News

बांग्लादेश में शेख हसीना पर किडनैपिंग का केस दर्ज: 9 साल पुराना मामला; कल हत्या का केस दर्ज हुआ था Today World News

Ukraine offers to stop incursion if Russia agrees to ‘just peace’ Today World News

Ukraine offers to stop incursion if Russia agrees to ‘just peace’ Today World News