संवाद न्यूज एजेंसी, टोहाना
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 10 Jun 2022 02:47 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
टोहाना की कालोनी की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका को घर से उठाकर ले जाने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बालिका के दादा ने बताया कि उसका बेटा जेल में है। पुत्रवधु की मौत हो चुकी है। उनके दोनों बच्चे उसके पास ही रहते हैं।
गुरुवार रात को उसकी आठ वर्षीय पोती उसके पास झोपड़ी में सोई हुई थी। करीब साढ़े 11 बजे गली का रहने वाला युवक उसके पास आया और कहा कि उसकी पोती खाली प्लाट में खून से लथपथ पड़ी है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी पोती के कपड़े फटे हुए थे। उसने आरोप लगाया कि आरोपी गोविंदा उसकी पोती को घर से उठाकर ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया है। अब पुलिस नाबालिग का मेडिकल करवाएगी।
टोहाना शहर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर उचित कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
.