in

Haryana:पुष्पा अंदाज में दिखे मंत्री विज, कहा- जो कुछ मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है, दबाया नहीं जा सकता Latest Haryana News

Haryana:पुष्पा अंदाज में दिखे मंत्री विज, कहा- जो कुछ मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है, दबाया नहीं जा सकता Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज
– फोटो : ANI

विस्तार


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज में दिखे और झुकेगा नहीं वाला पुष्पा साइन ऑफ किया। पत्रकारों के द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

Trending Videos

इस दौरान गत दिवस दिए गए बयान के 100 दिन हो गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा इसके बाद अंबाला के डीसी को बदल दिया गया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज  ने कहा कि यह आते-जाते रहते हैं इससे कोई ताल्लुक नहीं है। 

अगर हुड्डा ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद

विज के गत दिवस बयान के संबंध में संबंध में दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा में अफसरशाही हावी है और मंत्रियों को मंत्री नहीं माना जाता, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद।

केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट 

केंद्रीय बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट है और हर वर्ग के लाभ का बजट प्रस्तुत होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री बहुत ही है और जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से वह वित्त मंत्री हैं तथा देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। विज ने कहा कि इस बार जीएसटी और इनकम टैक्स के संग्रहण में बहुत बढोतरी हुई है। 

राष्ट्रपति से गांधी परिवार को झुक कर माफी मांगनी चाहिए

प्रियंका गांधी ने बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपति को बेचारी बोल दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो (प्रियंका गांधी व गांधी परिवार) सारे देश को बेचारा मानते हैं, यह अपने आप को राजा और हमें गुलाम मानते हैं। अंग्रेज इस देश को 1947 में छोड़कर चले गए लेकिन इनके (गांधी परिवार) अंदर से अंग्रेज आज तक नहीं गए, यह (गांधी परिवार) आज भी अपने आप को मलिक मानते हैं। राष्ट्रपति से इनके सारे परिवार (गांधी परिवार) को झुक कर माफी मांगनी चाहिए”।

[ad_2]

Source link

Rohtak News: चचेरे भाई पर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज  Latest Haryana News

Rohtak News: चचेरे भाई पर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज Latest Haryana News

Rohtak News: आंबेडकर चौक पर धरने पर बैठा परिवार, 8 लाख की ठगी का आरोप  Latest Haryana News

Rohtak News: आंबेडकर चौक पर धरने पर बैठा परिवार, 8 लाख की ठगी का आरोप Latest Haryana News