[ad_1]
जींद-रोहतक रोड
– फोटो : संवाद
विस्तार
जींद के जुलाना में पौली गांव के पास पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सड़क को वन वे कर दिया है। सड़क पर एक तरफ 6 हाइवा गाड़िया लगाकर मार्ग को रोक दिया है। वहीं कुछ आगे ड्रम लगाकर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। गाैरतलब है कि किसानों ने 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच का ऐलान किया है।
इसी को लेकर प्रशासन अर्लट पर है। जिले में धारा 163 लगाई गई है। जो भी इसकी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है। दाता सिंह वाला बॉर्डर से होते हुए किसान जींद रोहतक मार्ग से होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। इसी को लेकर प्रशासन अर्लट पर है।
[ad_2]