in

Hansi: युवा कारोबारी की आत्महत्या के मामले परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप Latest Haryana News

Hansi: युवा कारोबारी की आत्महत्या के मामले परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप  Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी में प्रदर्शन
– फोटो : संवाद

विस्तार


हांसी में युवा कारोबारी अरुण महता की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल के बाहर शहर के अंदर से गुजरने वाले हाईवे को जाम किया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। रोड जाम की सूचना पर एसडीएम राजेश खोथ व शहर थाना प्रभारी सदानंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। शहर थाना प्रभारी सदानंद ने शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिस पर परिजन संतुष्ट हो गए।

Trending Videos

फिलहाल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं परिजनों का कहना है कि अगर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शव को रोड पर रखकर जाम करेंगे। परिजनों ने करीब आधे घंटे तक हाईवे पर रोड जाम किया। रोड जाम के दौरान मृतक अरुण महता की पत्नी, पिता व अन्य मौजूद रहे। एसडीएम ने परिवार के दो सदस्यों की कमेटी बनाई है। जिन्हें वह मामले में लगातार अपडेट देते रहेंगे। बता दें कि

बता दें कि सोमवार को मुलतान कॉलोनी में युवा कारोबारी अरुण महता ने पैसे के लेन देन को लेकर घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उसने चार युवकों को मौत का जिम्मेदार बताया था। इनसे कारोबारी ने पैसे लेने थे। युवक कारोबार में हो रहे नुकसान व उधार के पैसे वापिस न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने पिता सुभाष चंद्र की शिकायत पर निहार खुराना, रवि मलिक, नीरज आर्य व पारस पंडित के खिलाफ धारा 108 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

इकलौता बेटा था अरुण

अरुण महता की पुरानी सब्जी मंडी के समीप बाला जी टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान थी। अरुण अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। अरुण की बहन पानीपत में विवाहित है। उसकी मां का करीब तीन वर्ष पहले निधन हो गया था। अरुण ही घर को संभाले हुए था। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। सुसाइड के बाद से पिता व पत्नी का बुरा हाल है।

[ad_2]
Hansi: युवा कारोबारी की आत्महत्या के मामले परिजनों ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप

क्या है बायोहैकिंग? लोग गंभीर बीमारी को मात देने के लिए किस तरह कर रहे हैं इसका इस्तेमाल Health Updates

क्या है बायोहैकिंग? लोग गंभीर बीमारी को मात देने के लिए किस तरह कर रहे हैं इसका इस्तेमाल Health Updates

Haryana: जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने को लेकर दो भाईयों में विवाद, छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या  haryanacircle.com

Haryana: जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने को लेकर दो भाईयों में विवाद, छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या haryanacircle.com