H3N2 Influenza Virus: हिसार में एच3एन2 वायरस से मरीज की मौत, दोनों लंग्स में था निमोनिया


हिसार: हर‍ियाणा के ह‍िसार जिले में एच3एन2 वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को वायरस का दूसरा मामला मिलने पर हड़कंप मच गया है। मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला था और शहर के निजी अस्पताल में भर्ती था। 40 साल का युवक 24 फरवरी को हिसार में निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। वह मोटापा, शुगर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डेथ समरी भेजी। जिस पर टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मृतक की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।

डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने बताया कि मृतक के दोनों लंग्स में निमोनिया था। उनका वजन एक क्विंटल 60 किलो था। हिसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक करीब 30 इन्फ्लुएंजा संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। चार सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी सैंपल्स की रिपोर्ट शुक्रवार तक आ सकती है। रिपोर्ट आने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने आगामी तैयारी पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक मरीज की पंजाब तक ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जाएगी। मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। सबसे पहले यह पता किया जा रहा है कि हिसार के कितने लोग मृतक के संपर्क में आ चुके हैं। हिसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी पर भी फ्लू कॉर्नर बना दिए हैं। इसमें संदिग्ध मरीजों के एक्सरे के बाद सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 110 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है। फ्लू के लक्षणों को सी कैटिगरी के मरीजों के एक्सरे कराए जाएंगे। अगर एक्सरे जांचने के बाद इन्फ्लुएंजा के लक्षण होने का संदेह होगा तो उसके सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। एच3एन2 के दो युवतियों में लक्षण मिले, संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए अग्रोहा लैब भेजे गए। वहीं फतेहाबाद जिला में भी एच3एन2 के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिला के रतिया और टोहाना में शुक्रवार को ओपीडी में जांच के दौरान दो युवतियों में वायरस के लक्षण मिले।

दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल ल‍िए
टीम ने दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए अग्रोहा लैब में भेजे हैं। दो से तीन दिन में दोनों मरीजों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है, तब तक दोनों मरीजों को घर पर ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले जिले से दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट अग्रोहा मेडिकल से आ गई है। दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। तीन दिन पहले विभाग की तरफ से सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे। इसमें फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र का एक-एक मरीज शामिल है।

Influenza Fever: पहले कोविड अब ये 2 वायरल इन्फेक्शन, हल्के में न लें बरसात के इस मौसम को

जिले में अभी तक एच3एन2 का एक मरीज मिल चुका है। निमोनिया होने पर मरीज हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल था। यहां से सैंपल जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल भेजा गया था। जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला महामारी रोकथाम अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर दो मरीजों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे। अग्रोहा मेडिकल से दोनों मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव आई है। वायरस को लेकर ओपीडी में मरीजों की जांच की जा रही है। वीरवार को दो मरीजों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए है।

.


What do you think?

Amritpal Singh Arrest: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह जालंधर से अरेस्ट, पूरे पंजाब में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

विदेशी मुद्रा कोष 2.39 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर