स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 110 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है। फ्लू के लक्षणों को सी कैटिगरी के मरीजों के एक्सरे कराए जाएंगे। अगर एक्सरे जांचने के बाद इन्फ्लुएंजा के लक्षण होने का संदेह होगा तो उसके सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। एच3एन2 के दो युवतियों में लक्षण मिले, संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए अग्रोहा लैब भेजे गए। वहीं फतेहाबाद जिला में भी एच3एन2 के दो और संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिला के रतिया और टोहाना में शुक्रवार को ओपीडी में जांच के दौरान दो युवतियों में वायरस के लक्षण मिले।
दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए
टीम ने दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए अग्रोहा लैब में भेजे हैं। दो से तीन दिन में दोनों मरीजों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है, तब तक दोनों मरीजों को घर पर ही आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कुछ दिन पहले जिले से दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट अग्रोहा मेडिकल से आ गई है। दोनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। तीन दिन पहले विभाग की तरफ से सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे। इसमें फतेहाबाद और रतिया क्षेत्र का एक-एक मरीज शामिल है।
Influenza Fever: पहले कोविड अब ये 2 वायरल इन्फेक्शन, हल्के में न लें बरसात के इस मौसम को
जिले में अभी तक एच3एन2 का एक मरीज मिल चुका है। निमोनिया होने पर मरीज हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल था। यहां से सैंपल जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल भेजा गया था। जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला महामारी रोकथाम अधिकारी डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर दो मरीजों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए थे। अग्रोहा मेडिकल से दोनों मरीजों के सैंपल रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट निगेटिव आई है। वायरस को लेकर ओपीडी में मरीजों की जांच की जा रही है। वीरवार को दो मरीजों के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए है।
.