Gurugram Temperature: 44 डिग्री गुरुग्राम का तापमान, 23 को बारिश… जानें मौसम विभाग का अनुमान


गुरुग्राम: शहर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। 2 दिन से गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल हैं। जहां रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दिन में भी सूर्य की तपिश बढ़ा रही है। गुरुग्राम के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी पार हो चुका है। हालांकि 2 दिन बाद फिर से ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण मौसम में बदलाव की संभावना है वही तज हवा और बारिश के आसार बने हुए हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुग्राम में यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आंशिक प्रभाव से गुडगांव और आसपास के क्षेत्र में 22 मई से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने तथा इसकी सक्रियता बढ़ने से 23 मई रात्रि व 24 मई को दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक और हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 25 मई से एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की संभावना है।26 मई से 28 मई को भी गुरुग्राम समेत दक्षिणी हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादल और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

Weather Today: सितमगर गर्मी बरसा रही आग के गोले, फरीदाबाद में बारिश और बदली के आसार से मिल सकती है राहत

गर्मी ने बढ़ाई आंखों की परेशानी

बढ़ती गर्मी के साथ ही लोगों की आंखों में संक्रमण की समस्या बढ़ने लगी है। नेत्र रोग विशेषज्ञों की ओपीडी में मरीजों की लाइन लग रही है। लाल हो रही आंखों से पानी निकलने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में मरीजों को आई ड्रॉप और दवा के साथ बचाव का सुझाव भी डॉक्टर्स दे रहे हैं। सिविल हॉस्पिटल में ही रोजाना आंखों में परेशानी होने पर 50-60 मरीज पहुंच रहे हैं। बच्चों व युवाओं में कंजक्टिवाइटिस (आंख में संक्रमण) की समस्या ज्यादा देखी जा रही है।

Wrestler Protest: पहलवानों को मिला खाप का समर्थन, दिल्ली में 28 को नए संसद भवन पहुंचेगीं हरियाणा से महिलाएं
डॉक्टर्स का कहना है कि इस समय सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें आंखों को प्रभावित कर रही है। इन किरणों की वजह से आंख लाल, आंखों में एलर्जी आदि की समस्या हो रही है। वहीं वायरल बुखार भी इस समय चल रहा है, जिसका संक्रमण आंखों में पहुंचने से भी आंखों में परेशानी हो रही है। कंजक्टिवाइटिस फ्लू, खसरा के साथ भी हो सकता है। इन दिनों कोरोना संक्रमित हुए लोगों को भी आंखों में दिक्कत हो रही है, जिस पर वह डॉक्टर्स के पास सलाह व इलाज कराने के लिए पहुंच रहे है।

हरियाणा न्यूज: IMEI नंबर बदलकर सस्ते मोबाइल को बना देते थे महंगा, फिर फ्लिपकार्ड पर बेच देते
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ़ शिबल भरतिया का कहना है कि ऐस मरीज़ों की संख्‍या बढ़ रही है, जिनकी आंखों में शुष्‍कता, एलर्जी और इंफेक्‍शन जैसे कि कंजक्‍टीवाइटिस और स्‍टाइ की तकलीफ है। करीब 20 फीसदी तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं पारस हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ़ ऋषि भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमित हुए लोग आंखों के लाल होने, पानी निकलने सहित अन्य परेशानी होने पर अस्पताल पहुंच रहे है।

बीमारी के लक्षण

– आंख में दर्द होना
– आंख में कीचड़ आना
– आंखों में खुजली होना
– आखों में लालिमा आ जाना
– आंखों से बार बार पानी निकलना

हरियाणा न्यूज: फरीदाबाद में 14 ब्लैक स्पॉट्स जानलेवा, ट्रैफिक जाम कम करने और ट्रैक बनाने पर होगा काम

फ्लू से बचाव

– आंखों को छूने से पहले, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से साफ करें
– सूरज की अल्‍ट्रावायलेट किरणों से बचाव के लिए गॉगल्‍स पहनें
– आंखों में लाली दिखायी दे तो तैराकी न करें
– अपनी आंखों को सुरक्षित और हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रीज़रवेटिव-मुक्‍त आइड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करें
– आंखों में कॉन्‍टेक्‍ट लेंस लगाकर तैरें या सोएं नहीं
– स्‍क्रीन टाइम सीमित रखें, बार-बार ब्रेक लेते रहें
– शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें और संतुलित भोजन करें
– अगर डायबिटिक हैं, तो सुनिश्चित करें कि शरीर में ब्‍लड शुगर नियंत्रित रहे
– आंखों में लाली हो या आंखों से पानी बह रहा हो तो आंखों के डॉक्‍टर से संपर्क करें

.


What do you think?

Rajasthan News Live Updates: 2.31 करोड़ कैश और एक किलोग्राम गोल्ड बरामद मामले में रहस्य से जल्द हटेगा पर्दा, पढ़ें अपडेट्स

प्लेऑफ से बाहर होकर भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, लगातार 2 शतक ठोक ध्वस्त किए बड़े कीर्तिमान