[ad_1]
Gurugram Pub Attack
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में मंगलवार सुबह 5.15 बजे बम से हमला किया गया। एक बाद एक दो सुतली बम फेंके गए। दोनों बम फट गए। इससे आग लग गई। चपेट में आने से एक स्कूटी जल गई।
इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्वैट टीम ने बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को बम एवं हथियार के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी व्यक्ति की पहचान सचिन निवासी जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय आरोपी नशे में था। आरोपी ने दो बम फेंक दिए थे, जबकि दो बम फेंकने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी को पुलिस की टीम ने दबोच लिया।
[ad_2]
Gurugram Pub Attack: चंडीगढ़ के बाद अब गुरुग्राम के पब में हमला… दो बम फेंके; एक स्कूटी जली