in

Gurugram News: 7.29 करोड़ से बनने वाले नगीना-होडल मार्ग का कार्य शुरू Latest Haryana News

Gurugram News: 7.29 करोड़ से बनने वाले नगीना-होडल मार्ग का कार्य शुरू  Latest Haryana News

[ad_1]

– तीन माह पूरा करने का लक्ष्य, सड़क जर्जर होने से लोगों को होती थी परेशानी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

पुन्हाना। वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रहे नगीना होडल मार्ग का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। अधिकारियों व ठेकेदार की मौजूदगी में सड़क को समतल करने का कार्य शुरू हुआ। इस पर 7.29 करोड़ की लागत आएगी। मार्ग के निर्माण को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। सड़क की मरम्मत होने पर इस पर आवागमन सुगम होगा। जिससे यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। वर्षो पुरानी मांग का पूरा होने पर गोसेवा आयोग के पूर्व चेयरमेन भानीराम मंगला सहित स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग का आभार जताया है।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जितेंद्र धनखड़ ने बताया कि होडल-नगीना सड़क काफी जगह से जर्जर थी। इसकी मरम्मत के लिए विभाग ने इस्टीमेट तैयार कर सरकार व उच्चाधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजा था। जिस पर सरकार द्वारा राशि मंजूर करने के साथ ही विभाग ने इसका ठेका डीवोटी कंपनी को छोड़ दिया। वहीं ठेकेदार द्वारा सोमवार को सड़क की मरम्मत का कार्य भी शुरू करा दिया है। मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। मरम्मत के कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

होडल-नगीना सड़क की मरम्मत की मांग काफी अहम थी। जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। मार्ग से सफर करना काफी आसान हो जाएगा। – महमूद, सिंगार

जर्जर सड़क पर काफी लोग जान गंवा चुके हैं। सड़क बनने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में काफी हद तक रोक लगेगी। -भगवत सैनी, पुन्हाना

नीमका गांव से नगीना तक नूंह डिवीजन में है। 30 किलोमीटर तक कार्य किया जाएगा। तीन माह के अंदर इसे पूरा कर दिया जाएगा। – परीक्षित, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, पुन्हाना

विभाग द्वारा 7 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत से मरम्मत का काम किया जा रहा है। पुरानी व जर्जर सड़क को उखाड़ कर उस पर तारकोल की नई लेयर डाली जाएगी। जिससे तीन चार वर्षों तक यह सड़क चलेगी।

– जितेंद्र धनखड़, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, पुन्हाना।

[ad_2]
Gurugram News: 7.29 करोड़ से बनने वाले नगीना-होडल मार्ग का कार्य शुरू

Fatehabad News: कैमरे से सीवरेज लाइन की रुकावट जांचेगी बठिंडा की टीम  Haryana Circle News

Fatehabad News: कैमरे से सीवरेज लाइन की रुकावट जांचेगी बठिंडा की टीम Haryana Circle News

Bhiwani News: तीन नगर पालिकाओं के लिए 244 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर ठोकी नपा चुनाव में ताल Latest Haryana News

Bhiwani News: तीन नगर पालिकाओं के लिए 244 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर ठोकी नपा चुनाव में ताल Latest Haryana News