[ad_1]
“_id”:”66fafc007fa6446cc20cc713″,”slug”:”municipal-corporation-will-buy-four-anti-smog-guns-for-60-lakhs-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-40573-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: 60 लाख में चार एंटी स्माॅग गन खरीदेगा नगर निगम”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने चार एंटी स्मॉग गन खरीदने की योजना बनाई है। शहर में जमने वाली प्रदूषण की चादर को समाप्त करने के लिए एंटी स्मॉग गन को लेकर निगम के कर्मचारी शहर में अलग-अलग स्थान पर जाएंगे। जिससे प्रदूषण का स्तर कम हो और सड़कों पर उड़ रही धूल से आमजन को परेशानी न हो। निगम की ओर चारों एंटी स्मॉग गन पर करीब 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
तापमान में गिरावट शुरू होते ही शहर के ऊपर प्रदूषण की परत जमा होने लगती है। आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होने पर प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ेगा। ऐसे में सड़कों पर वाहनों के गुजरने के दौरान धुएं और धूल उड़ने से स्मॉग बन जाता है। इसमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। इससे निपटने के लिए नगर निगम के पास 3 एंटी स्मॉग गन हैं, लेकिन शहर की आबादी के हिसाब से ये नाकाफी साबित हो रही थीं। इसके चलते निगम ने चार एंटी स्मॉग गन मशीनें खरीदने की योजना बनाई है। एंटी स्माॅग गन से सड़कों और पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल न उड़े। निगम अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए मुख्य सड़कों की सफाई मैकेनाइज्ड ढंग से कराई जाएगी। सड़कों व पेड़ों पर शोधित पानी का छिड़काव होगा। ताकि धूल ना उड़े। इसके लिए 25 वाटर टैंकर तथा एंटी स्मॉग गन काम करेगी।

[ad_2]
Gurugram News: 60 लाख में चार एंटी स्माॅग गन खरीदेगा नगर निगम