in

Gurugram News: 19 साइबर ठगों ने की 80.37 करोड़ की ठगी Latest Haryana News

Gurugram News: 19 साइबर ठगों ने की 80.37 करोड़ की ठगी  Latest Haryana News

[ad_1]

गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों से हुई पूछताछ

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। अलग-अलग समय में गिरफ्तार हुए 19 साइबर ठगों से देशभर में 80.37 करोड़ रुपये ठगी का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ देशभर में 16 हजार 919 शिकायतों के बारे में पता चला है। आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल और सिम की जांच के बाद पता चला है।

आरोपी डिजिटल अरेस्ट, फेक वेबसाइट बनाकर, फर्जी दस्तावेज बनाकर और सेक्सटॉर्शन के साथ अन्य तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 हजार 440 रुपये भी बरामद किए थे। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपियों को साइबर अपराध की विभिन्न टीमों ने बीते चार महीने में गिरफ्तार किया था। साइबर अपराध मानेसर टीम ने आरोपी सर्वेश यादव, आरोपी अमन, आरोपी रेनू धीमन, आरोपी हरसितन शर्मा व दिनेश को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध दक्षिण टीम ने आरोपी रितिक, शुभम, लवकुश, दीपक कुमार, आदित्य उर्फ काकू, अभव, देवेश और नितिन को गिरफ्तार है। साइबर अपराध पश्चिम टीम ने आरोपी अजहरुद्दीन, साहुन, आरोपी रवि, संतोष कुमार और संगम को गिरफ्तार किया था। साइबर अपराध पूर्व टीम ने आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 15 मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद कर इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर में जांच के लिए भेज दिया था। जांच में पता चला कि आरोपियों ने देशभर में 80.37 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ 16 हजार 919 शिकायतें आई हुई हैं। 589 मामले विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं। इनमें से 41 मामले हरियाणा में दर्ज हैं और गुरुग्राम के विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं।

[ad_2]
Gurugram News: 19 साइबर ठगों ने की 80.37 करोड़ की ठगी

Charkhi Dadri News: अनाज मंडी चरखी दादरी में पड़ा 3.5 लाख क्विंटल अनाज, उठान प्रक्रिया धीमी, भुगतान में हो रही देरी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: अनाज मंडी चरखी दादरी में पड़ा 3.5 लाख क्विंटल अनाज, उठान प्रक्रिया धीमी, भुगतान में हो रही देरी Latest Haryana News

तुर्किए कर रहा पाकिस्तान की मदद, मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भेजा गोला-बारूद? जानिए सच – India TV Hindi Today World News

तुर्किए कर रहा पाकिस्तान की मदद, मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भेजा गोला-बारूद? जानिए सच – India TV Hindi Today World News