in

Gurugram News: 14 हजार लोगों ने दो विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद Latest Haryana News

Gurugram News: 14 हजार लोगों ने दो विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद  Latest Haryana News


2014 में 5 हजार से अधिक व 2019 में 9 हजार से अधिक लोगों ने किया नोटा का प्रयोग

Trending Videos

हेमलता रावत

बल्लभगढ़। पिछले दो विधानसभा चुनावों में जिले के 14 हजार 285 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया । साल 2019 और 2014 के विधानसभा चुनावों में 134 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी दोनों बार एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में थे।

साल 2014 में नोटा का प्रयोग विधानसभा चुनाव में शुरू किया गया था। जिसका लोगों ने काफी इस्तेमाल किया। आंकड़ों के अनुसार साल 2014 में कुल 72 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें पृथला से 9, एनआईटी से 16, बड़खल से 13, बल्लभगढ़ से 13 , फरीदाबाद से 9 और तिगांव से 12 उम्मीदवार थे। इस विधानसभा चुनाव में कुल 5 हजार 150 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था। सबसे ज्यादा नोटा का प्रयोग फरीदाबाद विधानसभा के 1031 मतदाताओं ने किया था। वहीं सबसे कम एनआईटी विधानसभा में 499 मतदाताओं ने किया। इसके अलावा पृथला विधानसभा में 691, बड़खल विधानसभा में 978, बल्लभगढ़ विधानसभा में 942 और तिगांव विधानसभा में 1009 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।

9 हजार ये अधिक लोगों को 62 प्रत्याशियों में नहीं आया कोई पसंद

साल 2019 के विधानसभा चुनाव के मैदान में 62 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई । जिसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी 18 एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए थे। इसके अलावा सबसे कम 9 प्रत्याशी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए थे। साल 2019 में बड़खल के 2274 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था। वहीं सबसे कम 642 पृथला विधानसभा के लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। इसके अलावा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से 1384, बल्लभगढ़ से 1512, फरीदाबाद से 1754 और तिगांव से 1569 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 9135 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।


Gurugram News: 14 हजार लोगों ने दो विधानसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार  Latest Haryana News

Gurugram News: आगरा नहर पर चार लेन का पुल बनकर तैयार, एप्रोच रोड का इंतजार Latest Haryana News

Karnal News: स्टडी वीजा के नाम पर 10.22 लाख रुपये ठगे Latest Haryana News

Karnal News: स्टडी वीजा के नाम पर 10.22 लाख रुपये ठगे Latest Haryana News