in

Gurugram News: 10 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम Haryanacircle.com

Gurugram News: 10 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात,  हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम Haryanacircle.com

[ad_1]

रविवार को आफत बनकर बसे बदरा, 70 मिमी बारिश से सड़कों पर कई-कई फीट तक जमा हुआ पानी

Trending Videos

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बजघेड़ा व राजीव चौक अंडरपास को जलभराव होने के कारण बंद कर दिया गया

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। रविवार को झमाझम बारिश से मिलेनियम सिटी के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए। करीब 10 घंटे की बारिश से कई सेक्टरों व सोसाइटियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। पुराने और नए गुरुग्राम की कई सड़कों पर तीन फीट तक जलभराव हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में जलभराव होने से करीब 10 किमी लंबा जाम लगा रहा। सर्विस लेन में जलभराव से गुजरते समय कई वाहन फंस गए। कई इलाकों में घरों के भीतर पानी घुस गया। आईएमडी ने गुरुग्राम में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। सदर थाने में भी पानी घुस गया। यहां जलभराव के बीच बैठकर पुलिसकर्मी काम निपटाते रहे। 13 अगस्त तक गुरुग्राम में बारिश की संभावना है।

रविवार को गुरुग्राम तहसील क्षेत्र में 70 मिमी बारिश हुई। दस घंटे की बारिश में जीएमडीए व नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। मेडिसिटी अंडरपास में भारी जलभराव हो गया। द्वारका एक्सप्रेसवे पर बजघेड़ा अंडरपास व राजीव चौक अंडरपास को जलभराव होने के कारण बंद कर दिया गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में मुख्य लेन और सर्विस लेन पानी में डूब गई। इससे वाहनों के ब्रेक लग गए। हीरो होंडा चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक वाहनों के पहिए थम गए। हाईवे और सर्विस लेन पर हुए जलभराव में कई वाहन बंद हो गए। रोडवेज बस स्टैंड तालाब बन गया। जिससे बसों को स्टैंड के गेट पर खड़ा कराया गया। यात्रियों को अपनी बस के लिए भटकना पड़ा। कई बसें लेटलतीफी से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुईं। पानी भरने से वाहन बंद होने से लोग परेशान होते रहे।

गुरुग्राम में बारिश को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन

गुरुग्राम में लगातार हो रही बरसात से हुए जलभराव की समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार को स्वयं फील्ड में उतरकर जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया और जलनिकासी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलनिकासी से जुड़े विभाग नगर निगम गुरुग्राम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारी भी साथ रहे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वर्षा के उपरांत राजीव चौक, मेदांता रोड, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सुशांत लोक फेज वन, गैलेरिया मार्किट टी पॉइंट रेड लाइट, ओल्ड दिल्ली रोड पर कोमोरेड बबरू भान यादव मार्ग पर लेग वन आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस बार जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की थी। जिसके चलते गुरुग्राम में जलभराव वाले 112 क्रिटिकल प्वाइंट्स की पहचान की गई थी। इन स्थानों पर जल निकासी के लिए एचसीएस स्तर के 14 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। जिन सड़कों पर अधिक जलभराव हुआ वहां से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया। रविवार अल सुबह से जारी बरसात के बावजूद निकासी का कार्य दिन भर जारी रहा।

इनसेट

जलभराव का असर

5 हजार से अधिक घरों व दुकानों में पानी भरने का अनुमान

150 से अधिक शिकायतें पहुंची नगर के कंट्रोल रूम में जलभराव की।

3 फीट तक पानी भरा रहा कई जगह सड़कों पर।

400 से अधिक वाहनों के इंजन में पानी जाने से खराबी आई, मैकेनिकों के मुताबिक अनुमान

इनसेट

वजीराबाद में सबसे अधिक 108 मिमी वर्षा

रविवार दोपहर बाद तक गुरुग्राम में औसतन 70 एमएम वर्षा हुई। शहर के वजीराबाद में सबसे अधिक 108 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सबसे कम 2 मिमी फर्रुखनगर में हुई। कादीपुर में 69 मिमी, बादशाहपुर में 45 मिमी, सोहना 75 मिमी व पटौदी में 13 मिमी बारिश हुई। मानेसर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

[ad_2]
Gurugram News: 10 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम

Gurugram News: सीवरेज सफाई में लापरवाही,  खामियाजा भुगत रहे शहरवासी  Latest Haryana News

Gurugram News: सीवरेज सफाई में लापरवाही, खामियाजा भुगत रहे शहरवासी Latest Haryana News

Gurugram News: स्टंटबाजी करने वाला थार चालक गिरफ्तार Haryanacircle.com

Gurugram News: स्टंटबाजी करने वाला थार चालक गिरफ्तार Haryanacircle.com