[ad_1]
हार्ट अटैक से कार सवार व्यक्ति की मौत के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारी
एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने बिलासपुर चौक पर स्थानीय ग्रामीणों संग ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर चौक पर जाम की समस्या को 48 घंटों के भीतर दूर किया जाएगा। लोगों को राहत देने के दृष्टिगत मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव ने उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को बिलासपुर चौक पर स्थानीय ग्रामीणों संग ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एनएचएआई के परियोजना अधिकारी योगेश भी मौजूद रहे। पिछले दिनों हाईवे पर जाम के दौरान एक कार सवार की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए हैं।
एसडीएम ने इस दौरान मानेसर के डीसीपी दीपक व एसीपी ट्रैफिक सुखबीर सिंह से ट्रैफिक व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा कर एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम व डीसीपी मानेसर ने स्थानीय ग्रामीणों से भी ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन, बिलासपुर चौक पर यू-टर्न सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर उनसे आवश्यक सुझाव भी मांगे।
ग्रामीणों ने बताया कि लो-लेवल एरिया होने के चलते बिलासपुर चौक पर बरसात में जलभराव से सड़क में बने गड्ढों व चौक पर फ्लाई ओवर के निर्माण के कारण सड़क की दो लेन ब्लॉक हो गई है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। इसके चलते चौक पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। एसडीएम ने संबंधित विषय पर ग्रामीणों के सुझाव पर एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए की चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण स्थल को छोड़कर बाकी सभी लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ एनएचएआई की जितनी जमीन है उस पर दो से तीन एक्स्ट्रा लेन का निर्माण किया जाए ताकि व्यस्त समय में भी ट्रैफिक का सुगम आवागमन हो सके।
एनएचएआई के अधिकारियों में उन्हें आश्वस्त किया कि शुक्रवार शाम से ही यहां जाम के निवारण मद्देनजर काम शुरू हो जाएगा। जिसे आगामी 48 घंटों में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस दौरान बिलासपुर चौक पर पटौदी के लिए यू-टर्न खोलने की भी मांग रखी। जिस पर एसडीएम दर्शन यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि एक बार चौक पर सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम पूरा हो जाने बाद ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रही तो यूटर्न की समस्या के समाधान के लिए भी उचित प्लॉनिंग की जाएगी। इस अवसर पर गांव बिलासपुर, बहोड़ाकलां व आसपास के गांव के प्रमुख लोग रहे। बता दें कि दो दिन पहले बिलासपुर चौक जाम में फंसे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जाम में फंसा होने से उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका था।
[ad_2]
Gurugram News: हाईवे स्थित बिलासपुर चौक पर दूर होगी जाम की समस्या