[ad_1]
हरियाणा की 90 विधानसभाओं में टिकट को लेकर शुरू हुआ मंथन, आज भी रहेगा जारी
– गुरुग्राम स्थित भाजपा के जिला कार्यालय गुरुकमल में शुरू हुई प्रदेश चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक
– जिताऊ प्रत्याशियों के नामों पर किया जा रहा मंथन, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन नामों पर हो रही चर्चा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। प्रदेश में एक अक्तूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने जिताऊ प्रत्याशियों को लेकर भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है। गुरुग्राम स्थित पार्टी के जिला कार्यालय गुरुकमल में भाजपा चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक में मंथन करने के लिए मुख्यमंत्री समेत समिति के सभी 21 सदस्य बैठक में शामिल हुए। शुक्रवार को भी यह बैठक जारी रहेगी।
चुनाव समिति की बैठक शाम छह बजे से शुरू होनी थी। इसके लिए समय से ही चुनाव समिति के सभी सदस्य पहुंचने शुरू हो गए। मुख्यमंत्री नायब सैनी के आने के बाद बैठक शुरू हुई। पहले दिन की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के साथ ही प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर मंथन हुआ। सूत्रों की माने तो पहले दिन की मंथन बैठक में प्रदेश की कुछ विधानसभाओं में आए आवेदनों में से कुछ नामों पर समीति के सदस्यों की सहमति बन गई है। जबकि कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी।
बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही संगठन ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया था। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एक साथ चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया है।
केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी बैठक की रिपोर्ट:
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में विधानसभावार तय किए गए तीन-तीन नामों की सूची भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। केंद्रीय स्तर पर भी इन नामों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद इसमें प्रत्येक विधानसभा के लिए फाइनल प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक की रिपोर्ट 25 अगस्त तक केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।
बैठक में यह हुए शामिल:
प्रदेश चुनाव समिति की बृहस्पतिवार को पहले दिन हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मानव संशाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, गुरुग्राम सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आदि।
[ad_2]
Gurugram News: हरियाणा की 90 विधानसभाओं में टिकट को लेकर शुरू हुआ मंथन, आज भी रहेगा जारी