in

Gurugram News: हथीन में सफाई व्यवस्था चरमराई, लगे कूड़ों के ढेर Latest Haryana News

Gurugram News: हथीन में सफाई व्यवस्था  चरमराई, लगे कूड़ों के ढेर  Latest Haryana News

[ad_1]

हथीन। शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हालत यह बने हुए हैं शहर के सभी 14 वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। शिकायतों के बावजूद कूड़े के ढेर नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य बाजार के प्रवेश द्वार खिड़की दरवाजे के निकट तालाब के किनारे गंदगी फैली हैं। यह स्थल नगर पालिका कार्यालय से मात्र पांच सौ मीटर दूर है। नगर पालिका का स्टाफ इस स्थल से रोजाना गुजरता है। कूड़े के ढेर उठाने की कोई व्यवस्था नही की गई है। जब तब कूड़े के ढेरों में आग भी लगी मिलती है। जिससे कूड़े का निस्तारण होता है। इसी प्रकार जोगी चौपाल के सामने प्रतिदिन कूड़े के ढेर लगे रहते हैं।

बास मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर एक में खोन्टा मन्दिर वाले रोड पर मिट्टी भरा कूड़ा पड़ा है। इस कारण मन्दिर की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी धूल के बीच से निकलना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी गजराज जांगिड़ ने संबंधित रोड की सफाई कराने एवं कूड़े उठाने की मांग की है। बस अड्डा क्षेत्र में भी नियमित रूप से सफाई नही की जा रही है। पलवल रोड की डिवाइडर पटरी पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वार्ड नंबर एक से लेकर 14 वार्डों तक सभी मुख्य स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

भाजपा हथीन मण्डल के महामंत्री हरकेश शर्मा ने सफाई अव्यवस्था को लेकर नगर पालिका सचिव देवेंद्र कुमार से बात की । उन्होंने सचिव को कहा कि सफाई का विशेष अभियान चलाकर सभी स्थानों से कूड़ा उठाया जाए। नगर पालिका सचिव देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी स्थानों से कूड़े उठवाने के निर्देश स्टाफ को दिए गए हैं।

[ad_2]
Gurugram News: हथीन में सफाई व्यवस्था चरमराई, लगे कूड़ों के ढेर

कुरुक्षेत्र: हॉकी की रानी रामपाल ने पंकज के साथ रचाई शादी Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: हॉकी की रानी रामपाल ने पंकज के साथ रचाई शादी Latest Haryana News

Gurugram News: अरावली में अवैध निर्माण के मामले में विभाग की शिकायत पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Gurugram News: अरावली में अवैध निर्माण के मामले में विभाग की शिकायत पर केस दर्ज Latest Haryana News