[ad_1]
{“_id”:”6841e8dfd177eabd1b0445c4″,”slug”:”the-murder-accused-was-caught-by-the-police-after-15-years-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-59261-2025-06-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: हत्या का दोषी 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नाम बदलकर दिल्ली के स्लम एरिया में रह रहा था
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। नाम बदलकर दिल्ली के एक स्लम एरिया में रह रहे हत्या के दोषी को पुलिस ने 15 साल बाद काबू किया है। दोषी 2011 में भोंडसी जेल से पैरोल मिलने के बाद भाग गया था। अपराध शाखा मानेसर ने बुधवार को दोषी को दिल्ली के उत्तम नगर के पास स्लम एरिया से गिरफ्तार किया था।
दोषी की पहचान झारखंड के जिला गोड्डा के साकिन-सिंघईमाल निवासी शिव नंदन मंडल के रूप में हुई है। रेवाड़ी में एक हत्या के मामले में दोषी करार दिया था। पैरोल से वापस न आने पर भोंडसी जेल अधीक्षक की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 31 मई 2011 को जेल अधीक्षक ने अपनी शिकायत में बताया था कि 21 अगस्त 2005 को रेवाड़ी के थाना मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में शिव नंदन 17 मार्च 2009 को आजीवन कठोर कारावास की सजा के तहत जेल में बंद था। दोषी दो अप्रैल 2011 को पैरोल पर बाहर आया था। उसे 21 अप्रैल को जेल में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया था, लेकिन पैरोल की अवधि पूर्ण होने के बाद भी वह जेल में नहीं आया था। अपराध शाखा मानेसर इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित ने अपनी टीम के साथ मिलकर शिव नंदन को गिरफ्तार किया। उसने कुंदन मंडल नाम से एक आधार कार्ड बनवाया हुआ था।
[ad_2]
Gurugram News: हत्या का दोषी 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा


