[ad_1]
वाटिका लाइफ स्टाइल होम्स सोसाइटी में गंदे पानी से बीमार होने की शिकायत पर कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सेक्टर-83 स्थित वाटिका लाइफ स्टाइल होम्स सोसाइटी का दौरा किया और पानी के नमूने लिए। इस सोसाइटी के लोगों ने पिछले 12 दिनों से गंदा पानी आने के कारण निवासियों के बीमार होने की शिकायत की थी। टीम द्वारा लिए गए पानी के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जीएमडीए द्वारा आपूर्ति किए गए पानी का टीडीएस जहां 130 था। वहीं, सोसाइटी के घरों में जो काले रंग पानी आ रहा था, उसका टीडीएस 240 पाया गया। इससे करीब 250 लोगाें ने पेट दर्द, उल्टी, डायरिया आदि की शिकायत की थी। इसको लेकर निवासियों ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।
सिविल सर्जन के निर्देश के बाद स्थानीय भांगरोला प्राइमरी हेल्थ सेंटर की टीम ने सोसाइटी में पहुंचकर पानी के नमूने लिए। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए महासचिव मनोज सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहां से जीएमडीए की पाइप लाइन आ रही है, वहां से एक नमूना और सोसाइटी के अंदर पानी की टंकी के दो नमूने लिए हैं। इसी टंकी से घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है।
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने बताया कि लोग गंदे पानी के कारण बीमार पड़ रहे थे। जब लोगों को लगा कि पानी ठीक नहीं तो अपने घरों के आरओ के फिल्टर चेक किए। तब पता चला कि घरों के आरओ के फिल्टर काले हो गए हैं। पानी में गंदगी इतनी ज्यादा है। सोसाइटी में कई बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे हैं, जो इस गंदे पानी के कारण बीमार हो सकते हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है।
[ad_2]
Gurugram News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए पानी के नमूने