[ad_1]
मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान को लेकर मिल रहीं सकारात्मक प्रतिक्रियाएं
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से चलाए जा रहे मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान को लेकर शहरवासियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं लगातार मिल रही हैं। स्वच्छता टीमों की ओर से सड़कों से धूल-मिट्टी हटाने, कूड़ा व खरपतवार साफ करने के कार्य किए जा रहे हैं।
नागरिकों का कहना है कि ऐसे कुछ और अभियान और नियमित झाड़ू-सफाई से शहर की सूरत में सुधार होगा। लोगों ने नगर निगम की मजबूत नेतृत्व टीम और जमीनी स्तर पर हो रही सक्रियता की भी प्रशंसा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नितिन नामक यूजर ने लिखा कि सेक्टर-40 में इस तरह की पहल की बहुत जरूरत थी। ऐसे प्रयास नियमित रूप से जारी रहें। कुछ इलाकों में अब भी अधिक निगरानी की आवश्यकता है। सपना सिंह नामक यूजर ने लिखा कि मजबूत नेतृत्व द्वारा जमीनी स्तर पर हो रही प्रगति को देखना शानदार है। संजय नामक यूजर ने लिखा कि पिछले दस वर्षों में पहली बार इस तरह की धूल-मिट्टी की सफाई देखी है। ऐसे कुछ और अभियान और नियमित सफाई से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मंगलवार को स्वच्छता टीमों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक, एसपीआर, शहीद मेजर विकास मार्ग, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, झाड़सा रोड, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, शोभा सिटी रोड, बख्तावर चौक से सुभाष चौक, सिग्नेचर टावर चौक, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड सहित अन्य क्षेत्रों में मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम के तहत धूल-मिट्टी, कचरा, सीएंडडी व प्लास्टिक वेस्ट सहित खरपतवार की सफाई की।
संयुक्त आयुक्त डाॅ. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त डाॅ. जयवीर यादव व संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वच्छ परिवेश से न केवल शहर सुंदर बनता है, बल्कि नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवनस्तर भी बेहतर होता है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा, प्लास्टिक व सीएंडडी वेस्ट न डालें और अगर कोई डालता है, तो उसे ऐसा न करने के लिए समझाएं।
[ad_2]
Gurugram News: स्वच्छता टीमों ने सड़कों से धूल-मिट्टी और कूड़ा हटाया


