[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। नोवोटेल होटल हैदराबाद नाम से बनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जालसाजों ने सेवानिवृत अधिकारी से 1,37,611 रुपये की ठगी कर ली। सेवानिवृत अधिकारी ने गूगल पर नोवोटेल होटल हैदराबाद वेबसाइट से सुईट बुक कराने के लिए नंबर सर्च किया था। जालसाजों ने क्यूआर कोड के माध्यम से कई बार में रुपये ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज किया है।
सेक्टर-81 निवासी पुनीत कुमार वत्स (65 वर्ष) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2020 में सीपीडब्ल्यूओ के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएसएआई) विभाग में डीआरबी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। छह अगस्त को तेलंगाना के वारंगल जिले में एक परियोजना स्थल के आधिकारिक दौरे के लिए यात्रा करनी थी। ऐसे में नोवोटेल होटल हैदराबाद की वेबसाइट के माध्यम से होटल में सुईट बुक करना था। जब उन्होंने वेबसाइट पर सर्च किया तो उसके मोबाइल पर अजीत नाम के युवक ने कॉल की और होटल में रुकने के बारे में जानकारी ली। अजीत ने 15,200 रुपये बुकिंग शुल्क और 99 रुपये रद्दीकरण शुल्क (कुल 15,299) मांगा। भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड भेजा। जब पुनीत कुमार वत्स ने गूगल-पे के माध्यम से रुपये भेज दिए तो अजीत ने 15,200 रुपये व 99 रुपये अलग-अलग भेजने के लिए कहा। इसके बाद पहले ट्रांसफर किए गए रुपये वापस देने का आश्वासन दिया। इस तरह जालसाजों ने पुनीत कुमार वत्स को रुपये ट्रांसफर कराकर और भेजी गई राशि को वापस देने की बात कहकर कई बार में 1,37,611 रुपये की धाेखाधड़ी कर ली। इसके बाद भी जालसाज सेवानिवृत अधिकारी से रुपये का भुगतान करने के कहते रहे। जब सेवानिवृत अधिकारी पुनीत कुमार वत्स ने अपने बेटे को मामला बताया तो उसने वेबसाइट को फर्जी बताते हुए धोखाधड़ी होने की बात कही। पीड़ित सेवानिवृत अधिकारी ने बीते बुधवार को साइबर अपराध थाना मानेसर में ठगी होने की शिकायत दी है।
[ad_2]
Gurugram News: सेवानिवृत्त अधिकारी से 1.37 लाख रुपये की धोखाधड़ी