in

Gurugram News: सीवर लाइन में लीकेज होने से बसई रोड धंसी, यातायात प्रभावित Latest Haryana News

Gurugram News: सीवर लाइन में लीकेज होने से बसई रोड धंसी, यातायात प्रभावित  Latest Haryana News

[ad_1]

शनिवार को दिन भर लोगों को उठानी पड़ी परेशानी, दो दिन में पूरा होगा काम

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। गुरुग्राम-बसई रोड पर मनोहर नगर के पास सड़क धंसने से शनिवार को दिनभर यातायात प्रभावित हुआ। सड़क पर करीब आठ से 10 फीट गहरे गड्ढे के नीचे सीवर की मुख्य लाइन जा रही है, जो टूटी हुई है। निगम ने रात में सीवर लाइन और सड़क को ठीक कराने की योजना बनाई है। काम पूरा करने में एक-दो दिन का समय लग सकता है।

शहर में करीब चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात भी शहर के कई इलाकों में बारिश हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे देखा तो बसई रोड स्थित डाक घर के सामने सड़क धंसी मिली। स्थानीय लोगों ने यातायात को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया। उनका कहना है कि सुबह एक ऑटो चालक और रिक्शा चालक गड्ढे में गिरने से बचा। इससे गुरुग्राम से पटौदी, फर्रुखनगर, झज्जर और द्वारका एक्सप्रेसवे जाने और आने वाले वाहन चालकों को दिन भर जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि दोपहर में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे वाली जगह पर बैरिकेडिंग की। निगम की टीम ने गड्ढे और सीवर लाइन को ठीक कराने पर चर्चा की। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जल भराव की समस्या रहती है। उनका कहना है कि बारिश के कारण गुरुग्राम-बसई रोड जगह-जगह टूटी हुई है। नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

#

लीकेज का लगाया जा रहा पता

पुराने शहर अर्जुन नगर, लक्ष्मी गार्डन, चार आठ मारला, शिवाजी नगर, राम नगर समेत अन्य क्षेत्रों के सीवर की मुख्य लाइन बसई से होते हुए धनवापुर सीवर शोधन संयंत्र तक जाती है। नगर निगम के अनुसार सीवर लाइन के लीकेज के कारण सड़क धंसी है। उनका कहना है कि दस फीट नीचे पाइप में लीकेज होने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

बसई और पटौदी रोड जर्जर

पटौदी और फर्रुखनगर जाने के लिए बसई और पटौदी रोड है। पटौदी रोड पर सीवर लाइन डालने के लिए कादीपुर के पास सड़क की खुदाई कर दी गई। करीब छह माह से सड़क टूटी हुई है और अब बारिश में कीचड़ से लोगों को परेशानी हो रही है। इसी प्रकार गुरुग्राम-बसई रोड पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में शहर की दोनों प्रमुख सड़कें खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है। अब बसई रोड बीच में धंसने से यातायात में परेशानी हो रही है।

सीवर लाइन में लीकेज के कारण बसई रोड एक जगह धंस गई है। अंदर पाइप लाइन में लीकेज कैसे हुआ,इसकी जांच की जाएगी। लाइन ठीक करने का काम रात में किया जाएगा। इसे ठीक कराने में दो दिन का समय लग सकता है। -नितेश, कार्यकारी अभियंता नगर निगम

[ad_2]
Gurugram News: सीवर लाइन में लीकेज होने से बसई रोड धंसी, यातायात प्रभावित

Gurugram News: शीतला माता मंदिर के निर्माण में देरी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना  Latest Haryana News

Gurugram News: शीतला माता मंदिर के निर्माण में देरी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना Latest Haryana News

Kurukshetra News: सास की हत्या करने के दोषियों को आजीवन कारावास Latest Kurukshetra News