[ad_1]
70 मिली बारिश में दिनभर जलभराव से जूझते रहे लोग, घरों से पानी निकालने की करनी पड़ी मशक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। रविवार को शहर में आसमान से बारिश की बूंदे आफत बनकर बरसीं। शहर के चौपट सीवरेज सिस्टम ने सिर्फ 70 मिमी बारिश में ही शहरवासियों को तौबा करा दी। सीवरेज सफाई में लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा। मुख्य सड़कों लेकर गलियों तक हुए जलभराव में दिनभर जूझते रहे। घरों से पानी निकालने की मशक्कत में पूरा दिन गुजर गया।
जलभराव के हालात यह रहे कि शहर के एमजी रोड, राजीव चौक, हीरो होण्डा, सुभाष चौक, सदर थाना के सामने, ओल्ड दिल्ली रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों पर दोपहर बाद तक जलभराव की स्थित रही। इन इलाकों में करीब 8 घंटे बाद जलनिकासी हो सकी। वहीं, कई सेक्टरों व कॉलोनियों में बारिश बंद होने के घंटों बाद भी जलनिकासी सुनिश्चित नहीं हो सकी। इस कारण से लोगों को जलभराव के बीच होकर गुजरना पड़ा। यह स्थिति तब रही जबकि, नगर निगम की ओर से जेई व एई को बारिश शुरू होते ही जलभराव वाले स्थानों पर मशीनरी व कर्मचारियों के साथ पहुंचकर जलनिकासी कराने के निर्देश हैं। इसके बावजूद लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ा। हालांकि निगम का दावा है कि बारिश बंद होने के चंद घंटे बाद ही मुख्य मार्गों से जलनिकासी सुनिश्चित करा दी गई थी।
पाॅश कॉलोनियों में भी हुआ जलभराव
एमजी रोड स्थित एस्सेल टाॅवर के बाशिंदों को भी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। यहां बारिश बंद होने के घंटों बाद भी जलभराव की स्थिति बनी रही। इसके अलावा सुशांतलोक, गोल्फ कोर्स रोड, शीतला माता मंदिर रोड, डीएलएफ एरिया, खाड़सा, भीमनगर, शिवाजी नगर, शीशपाल विहार, सूरत नगर, पटेल नगर, सेक्टर-45, आरडी सिटी, सेक्टर-21, ग्रीनवुड सिटी ब्लॉक-ए,बी,सी, सेक्टर-56, 57, सेक्टर-3,5,6 वजीराबाद, सेक्टर-51,52,55, बादशाहपुर, सिकंदरपुर, पालम विहार, विपुल वर्ल्ड ब्लॉक-बी,सी,डी, सेक्टर-4, 23ए 27, समेत कई जगहों पर जलभराव रहा।
दुकानों व होटल में घुसा पानी, नुकसान
उधर पटेल नगर के सामने एक दुकानों व होटलों में पानी भर गया। व्यापारियों की मानें तो जलभराव होने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि भोर पहर हुई बारिश के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। धीरे-धीरे जलभराव बढ़ा तो दुकान के अंदर पानी भर गया। सुबह करीब 10 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तब अंदर पानी भरने का पता चला। वहीं, बारिश बंद होने के बाद होटल में कर्मचारी पानी निकालने में जुटे रहे।
नागरिक अस्पताल में जलभराव से परेशानी
बृहस्पतिवार को हुई बारिश से शहर के नागरिक अस्पताल में भी जलभराव हो गया। अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों सहित तीमारदारों को परेशानी हुई। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि अस्पताल में हल्की बारिश के बाद ही मुख्य गेट से लेकर पार्किंग स्थल तक पानी भर जाता है। जिससे मरीजों व तीमारदारों को समस्या होती है।
जलभराव तो यहां करें शिकायत
मानसून के दौरान जलभराव की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नं. 7290076135 तथा 7290088127 जारी किए गए हैं। निगम अधिकारी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबरों पर 24 घंटे सक्रिय रहते हैं। शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
सेक्टर-10 में जलभराव से हालात बदतर
बारिश में सेक्टर-10ए में जलभराव की समस्या विकराल हो जाती है। यहां पिछले कई वर्षों से समस्या बनी हुई है। जीएमडीए व नगर निगम से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। रविवार को बारिश के बाद यहां भीषण जलभराव हो गया। सेक्टर-10 क्षेत्र के सुरेंद्र प्रधान ने बताया कि सेक्टर के कई घरों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी हुई। लोग दिन भर घर से पानी निकालने में जुटे रहे। पानी की चपेट में आकर गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया। कुछ घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खराब हो गए। जिससे क्षेत्रवासियों में जलभराव की समस्या को लेकर बडा रोष है।
सेक्टर-14 में सिटी बस में भरा पानी, हड़कंप
रविवार सुबह जलभराव के बीच यात्रियों से भरी सिटी बस में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो सेक्टर-14 बताया जा रहा है। जिसमे जलभराव के बीच से गुज रही बस में अचानक पानी भरने लगता है। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच जाता है। इस दौरान यात्री पानी से बचने के लिए सीटों पर चढ़ जाते हैं। अमर उजाला वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बारिश को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन
गुरुग्राम में लगातार हो रही बरसात से हुए जलभराव की समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार को स्वयं फील्ड में उतरकर जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया और जलनिकासी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलनिकासी से जुड़े विभाग नगर निगम गुरुग्राम व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारी भी साथ रहे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वर्षा के उपरांत राजीव चौक, मेदांता रोड, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सुशांत लोक फेज वन, गैलेरिया मार्किट टी पॉइंट रेड लाइट, ओल्ड दिल्ली रोड पर कोमोरेड बबरू भान यादव मार्ग पर लेग वन आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस बार जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की थी। जिसके चलते गुरुग्राम में जलभराव वाले 112 क्रिटिकल प्वाइंट्स की पहचान की गई थी। इन स्थानों पर जल निकासी के लिए एचसीएस स्तर के 14 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। जिन सड़कों पर अधिक जलभराव हुआ वहां से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया। रविवार अल सुबह से जारी बरसात के बावजूद निकासी का कार्य दिन भर जारी रहा।
जलभराव का असर
5 हजार से अधिक घरों व दुकानों में पानी भरने का अनुमान
150 से अधिक शिकायतें पहुंची नगर के कंट्रोल रूम में जलभराव की।
3 फीट तक पानी भरा रहा कई जगह सड़कों पर।
400 से अधिक वाहनों के इंजन में पानी जाने से खराबी आई, मैकेनिकों के मुताबिक अनुमान
इनसेट
वजीराबाद में सबसे अधिक 108 मिमी वर्षा
रविवार दोपहर बाद तक गुरुग्राम में औसतन 70 एमएम वर्षा हुई। शहर के वजीराबाद में सबसे अधिक 108 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सबसे कम 2 मिमी फर्रुखनगर में हुई। कादीपुर में 69 मिमी, बादशाहपुर में 45 मिमी, सोहना 75 मिमी व पटौदी में 13 मिमी बारिश हुई। मानेसर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
[ad_2]
Gurugram News: सीवरेज सफाई में लापरवाही, खामियाजा भुगत रहे शहरवासी