in

Gurugram News: सिगरेट पीने से मना किया तो ढाबा मैनेजर पर की फायरिंग, छह आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram News: सिगरेट पीने से मना किया तो ढाबा मैनेजर पर की फायरिंग, छह आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

ढाबे के बाहर भी की फायरिंग, फोन पर दी जान से मारने की धमकी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

बादशाहपुर। सोहना रोड सीडी चौक स्थित श्रीराम ढाबा के मैनेजर द्वारा ढाबे में सिगरेट पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने मैनेजर पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली दीवार में जा कर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपियों द्वारा होटल के बाहर भी हवाई फायरिंग की और अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

कुछ ही समय बाद इसके मोबाइल नंबर पर फोन करके उन व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को बुधवार को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी बसई (गुरुग्राम), अंकित निवासी वजीरपुर (गुरुग्राम), मोहित निवासी गांव खांडसा (गुरुग्राम), मयंक उर्फ मोनू निवासी शक्ति पार्क (गुरुग्राम), नितिन निवासी ओम नगर (गुरुग्राम) व रोहित निवासी ओम नगर (गुरुग्राम) के रूप में हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर में शिकायत दी है की वह श्रीराम ढाबा सोहना रोड सीडी चौक, गुरुग्राम में मैनेजर की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को कुछ व्यक्ति ढाबे पर खाना खाने आए और अंदर बैठकर सिगरेट पीने लगे, उन्हें जब सिगरेट पीने के लिए मना किया तो वह बहस करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनपर गोली चला दी, जो दीवार में जा लगी। उसके बाद उस व्यक्ति ने होटल के बाहर भी हवाई फायरिंग की और गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। कुछ ही समय बाद आरोपियों ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी।

[ad_2]
Gurugram News: सिगरेट पीने से मना किया तो ढाबा मैनेजर पर की फायरिंग, छह आरोपी गिरफ्तार

Japan PM Fumio Kishida announces he will step down from in September Today World News

Japan PM Fumio Kishida announces he will step down from in September Today World News

Gurugram News: बीमा क्लेम दिलाने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगे 18 लाख  Latest Haryana News

Gurugram News: बीमा क्लेम दिलाने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगे 18 लाख Latest Haryana News