in

Gurugram News: सस्ता सोना और ब्रांडेड कपड़े दिलाने के नाम पर की थी 6.70 लाख की ठगी Latest Haryana News

Gurugram News: सस्ता सोना और ब्रांडेड कपड़े दिलाने के नाम पर की थी 6.70 लाख की ठगी  Latest Haryana News

[ad_1]

पुलिस ने चार महीने बाद पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम की ज्योति पार्क काॅलोनी में किराये पर रहने आए कुछ लोग सस्ता सोना व ब्रांडेड कपड़े दिलाने के नाम पर मकान मालिक से 6.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने करीब साढ़े चार महीने बाद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार, नवीन कुमार, रजनी वर्मा व कविता निवासी वशिष्ठ कॉलोनी जिला कुरुक्षेत्र और सचिन कुमार निवासी संजय कॉलोनी जिला फरीदाबाद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीम ने यह कार्रवाई की है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गत 23 अप्रैल को एक महिला ने न्यू कालोनी थाना गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि फरवरी 2024 में ज्योति पार्क, गुरुग्राम में इनके मकान में कुछ लोग किराये पर रहने आए थे। उसके बाद उन लोगों ने अपनी कोई जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट में होने की बात कह कर दुबई से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर अप्रैल 2024 में इनसे छह लाख रुपये ले लिए। इसके साथ ही सस्ते रेट पर कपड़े दिलाने के नाम पर भी 70 हजार रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने ना तो सोना दिया और न ही कपड़े। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित उनकी कपड़े की दुकान से नकदी व अन्य सामान की चोरी कर लिया। इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने चार महीने बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

#

[ad_2]
Gurugram News: सस्ता सोना और ब्रांडेड कपड़े दिलाने के नाम पर की थी 6.70 लाख की ठगी

भाजपा में बगावत जारी: यमुनागर में दाता राम ने छोड़ी भाजपा, बैठक में हुए भावुक; राधा अहलावत आज लेगी फैसला  Latest Haryana News

भाजपा में बगावत जारी: यमुनागर में दाता राम ने छोड़ी भाजपा, बैठक में हुए भावुक; राधा अहलावत आज लेगी फैसला Latest Haryana News

Gurugram News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कंपनीकर्मी की मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कंपनीकर्मी की मौत Latest Haryana News