[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। इलाके में सर्दी पड़ने लगी है तो सुबह धुंध भी दिखने लगी है, लेकिन सड़कों पर सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम नदारद हैं। जिले की अधिकांश मुख्य और लिंक सड़कों से सफेद पट्टी (रोड मार्किंग लाइन) गायब हो चुकी है, जिसके चलते धुंध में वाहन चालकों को सड़क की दिशा समझने में भारी दिक्कत आ रही है। हालात ये हैं कि रोजाना छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, फिर भी संबंधित विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही।
समय सिंह, कमल पूर्व सरपंच इंडरी, जितेंद्र, इदरीश, अब्दुल हई का आरोप है कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन बड़े-बड़े दावे तो करता है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम शून्य है। न तो सड़कों की मरम्मत की जा रही है और न ही रोड मार्किंग दोबारा डाली जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने, टूटी जगहों की मरम्मत व स्पीड ब्रेकरों पर पेंट करवाने की मांग की है। इस बारे में सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप संधू का कहना है कि जल्द ही जहां सफेद पट्टी की जरूरत है, वहां लगवाई जाएगी।
[ad_2]
Gurugram News: सर्दी शुरू, सड़कों से गायब सफेद पट्टी


