{“_id”:”690e4388ee8e8c26b104aca8″,”slug”:”670-huts-demolished-in-saraswati-kunj-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-71624-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: सरस्वती कुंज में 670 झुग्गियां तोड़ीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। जिला नगर योजनाकार विभाग की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को सेक्टर 53 स्थित सरस्वती कुंज में 670 झुग्गियों, श्रमिक आवासों और चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सरस्वती कुंज में काफी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन पर झुग्गियां बना ली थी। उन्होंने बताया कि सभी को जगह खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन नहीं किया। इस पर शुक्रवार को डीटीपीई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जों को हटाया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल होने के कारण उनकी एक न चली। टीम ने टीन शेड नुमा बनी झुग्गियां को ध्वस्त कर दिया। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: सरस्वती कुंज में 670 झुग्गियां तोड़ीं