in

Gurugram News: समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं कई शिकायतों का किया निपटारा Latest Haryana News

Gurugram News: समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं
कई शिकायतों का किया निपटारा  Latest Haryana News

[ad_1]

समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इसमें नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें मुख्य रूप से पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं। समाधान शिविर में सीटीएम सपना यादव भी मौजूद रहीं।

समाधान शिविर में डीसी अजय कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं और तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो। शिविर में विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि जिले में उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि वे इन शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

यह समाधान शिविर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश में संचालित राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आमजन को सुगम, पारदर्शी और त्वरित प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।

[ad_2]
Gurugram News: समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं
कई शिकायतों का किया निपटारा

Fatehabad News: पराली जलाने पर किसान के खिलाफ केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: पराली जलाने पर किसान के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News

मनीषा मौत मामला: सीबीआई जांच के 50 दिन पूरे, नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, पीड़ित पिता ने कही ये बात Latest Haryana News

मनीषा मौत मामला: सीबीआई जांच के 50 दिन पूरे, नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, पीड़ित पिता ने कही ये बात Latest Haryana News