{“_id”:”690a3fc8d88ac8822f0a0f54″,”slug”:”road-accident-gurgaon-news-c-24-1-pal1006-119054-2025-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज़,हथीन। गांव मीठाका के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार रात्रि में हुई। जानकारी के अनुसार खिल्लुका गांव के दो छात्र अनस एवं माविया बाइक से कोट गांव की तरफ जा रहे थे। अचानक बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही सातवीं कक्षा के छात्र अनस की मौत हो गई। वहीं चौथी कक्षा के छात्र माविया को गम्भीर चोट लगी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलने पर इआरवी 112 की पुलिस टीम पहुंच गई। दोनों की लाशों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। गांव के नम्बरदार याहया ने बताया कि एक साथ दो मौतों से गांव में मातम का माहौल बन गया है। बहीन थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत