in

Gurugram News: शीतला माता रोड पर जलभराव होगा न ही गड्ढे, समस्या से मिलेगी राहत Latest Haryana News

Gurugram News: शीतला माता रोड पर जलभराव होगा न ही गड्ढे, समस्या से मिलेगी राहत  Latest Haryana News

[ad_1]

फुटपाथ और नाले के साथ बनेगी मॉडल रोड, किए जाएंगे सुरक्षित बनाने के उपाय

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। अतुल कटारिया चौक से सेक्टर पांच तक 3.1 किमी लंबी शीतला माता रोड को मॉडल रोड बनाने की तैयारी है। फुटपाथ, सीवर लाइन और नाले का निर्माण कर इस सड़क काे बनाया जाएगा जिसके बाद यहां जलभराव और गड्ढों की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही सड़क पर पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाने के उपाय किए जाएंगे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शीतला माता रोड का अपग्रेडेशन (उन्नयन) कराने जा रहा है।

शीतला माता रोड शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है लेकिन सबसे खराब हालत में है। यहां हल्की बारिश में भी सड़क पर जलभराव हो जाता है तो सीवर ओवर फ्लाे की समस्या रहती है। जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा ने शीतला माता रोड के अपग्रेड कराने का निर्देश इंफ्रा-एक को दिया है। सड़क को चौड़ा करने, पानी निकासी और फुटपाथ समेत अन्य सुविधाएं बेहतर करने का निर्देश दिया गया है ताकि आम लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। जीएमडीए ने डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी राहगीरी फाउंडेशन को दी है।

लोगों ने बरसाती नाले पर कब्जा किया

अभी इस रोड से अवैध कब्जे हटाने हैं। लोगों ने बरसाती नाले पर कब्जा कर लिया है। लोगों ने नाले पर ही दुकान और रैंप बना लिया है। इससे बारिश में शीतला माता रोड पर जलभराव की समस्या रहती है। योजना के अनुसार सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी निकासी के लिए ड्रेनेज के निर्माण के साथ फुटपाथ का प्रावधान किया जाएगा। जगह की उपलब्धता के आधार पर सड़क और चौड़ी की जाएगी। जगह मिली तो वाहनों के लिए पिक एंड ड्रॉप जोन भी बनेंगे। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि शीतला माता रोड के अपग्रेडेशन की योजना है। गुड़गांव गांव निवासी सत्यदेव ने बताया कि शीतला माता मंदिर होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु बाहर से आते हैँ। ऐसे में मंदिर रोड की दुर्दशा दूर होनी चाहिए।

शीतला माता रोड पर एफओबी

जीएमडीए शीतला माता रोड पर शीतला माता मंदिर के पास एफओबी (फुट ओवरब्रिज) बनवा रहा है। एफओबी के निर्माण के बाद लोगों को सड़क पार करने में मदद मिलेगी। मंदिर प्रबंधन के एफओबी की जगह में बदलाव कराने से परियोजना में देरी हुई है। बारिश से काम प्रभावित है। एफओबी होने से श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

दिनभर रहता है वाहनों का दबाव

यातायात के लिहाज से शीतला माता रोड प्रमुख है। केएमपी हाईवे होकर चंडीगढ़ जाने वाली बसें डिपो से शीतला माता रोड से सेक्टर पांच, सेक्टर चार होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे से केएमपी के लिए जाती हैं। ऐसे में इस रोड पर आम वाहनों के साथ बसों का भी दबाव होता है। इस सड़क पर हर समय वाहनों का दबाव होता है। सड़क के कायाकल्प होने से वाहन चालकों के साथ श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।

बसई फ्लाईओवर तक 3.8 किमी हिस्से पर विशेष मरम्मत कार्य होगा

जीएमडीए जेल चौक से बसई फ्लाईओवर तक करीब 3.8 किलोमीटर हिस्से पर विशेष मरम्मत कार्य कराएगा। इस परियोजना पर 22 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव की मंजूरी के बाद दोनों तरफ नालियों और फुटपाथ का प्रावधान भी कराया जाएगा। दो लेन वाली इस सड़क का निर्माण एचएसवीपी ने किया था और साल 2018 में जीएमडीए को सौंप दिया गया था। वर्तमान में सड़क कई जगहों पर धंसी हुई है और जर्जर हो चुकी है। इससे वाहन चालकों को रोज परेशानी उठानी पड़ रही है। इफ्को चौक से महावीर चौक (एमजी रोड) को भी नए सिरे से निर्माण कराने की योजना है।

[ad_2]
Gurugram News: शीतला माता रोड पर जलभराव होगा न ही गड्ढे, समस्या से मिलेगी राहत

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वालों को मोटरसाइकिल मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वालों को मोटरसाइकिल मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

अब भारत की 5 फैक्ट्रियों में तैयार होंगे iPhone 17 के सभी मॉडल! क्या भारतीयों को मिलेगा सस्ता आ Today Tech News

अब भारत की 5 फैक्ट्रियों में तैयार होंगे iPhone 17 के सभी मॉडल! क्या भारतीयों को मिलेगा सस्ता आ Today Tech News