[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। शीतला माता की हरियाणा में ही नहीं, अपितु अन्य प्रदेशों में भी बड़ी मान्यता है। आए दिन श्रद्धालु शीतला माता के दर्शन करने के लिए गुरुग्राम आते रहे हैं। शीतला माता मंदिर परिसर का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन यह कार्य अभी तक भी पूरा नहीं हो सका है जिससे श्रद्धालु परेशान हैं। मंदिर निर्माण में तेजी लाने के लिए शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने शीतला माता मंदिर के बाहर धरना दिया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शीतला माता मंदिर का जीर्णाेद्धार करने के लिए 8 वर्ष पूर्व निर्माण कार्य शुरू कराया था, जो आज तक भी पूरा नहीं हो सका है। शीतला माता में असंख्य लोगों की आस्था है। शीतला माता को अन्य स्थान पर प्रतिष्ठित किया हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मां शीतला के पुराने मंदिर के स्थान पर अभी तक नए मंदिर का निर्माण कार्य सरकार पूरा नहीं करा सकी है, जबकि मंदिर ट्रस्ट के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। यदि सरकार ने शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कांग्रेसी नेता आशीष दुआ, केएल यादव, करण सिंह यादव, मनीष खटाना, संतोख सिंह, कुलराज कटारिया, पंडित अरुण शर्मा, सूबे सिंह यादव, कुलदीप कटारिया, प्रो. सुभाष सपरा, सुनीता सहरावत, अरुण बेसोया, प्रशांत चौधरी, दीपक दहिया, सतीश मराठा आदि शामिल हुए।
[ad_2]
Gurugram News: शीतला माता मंदिर के निर्माण में देरी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना