{“_id”:”6963a6d4c0025742bf040493″,”slug”:”155-units-of-blood-donation-were-collected-in-the-camp-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76906-2026-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: शिविर में 155 यूनिट रक्तदान एकत्रित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मानेसर। फाजलवास सचिवालय में रविवार को प्राचीन शिव मंदिर युवा संगठन चांदला डूंगरवास कमेटी की ओर से सातवां रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर ब्लड बैंक फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं की जागृति महिला समाजसेवी संस्था ने भी सहयोग किया। शिविर में कुल 155 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। कैंप में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान गांव की लगभग 30 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर में नीलम नाम की महिला आई हुई थी जिन्होंने लगभग 20 बार रक्तदान किया है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: शिविर में 155 यूनिट रक्तदान एकत्रित