[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने शहर में प्रदूषण का स्तर मापने के लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर 120 कम कीमत वाले सेंसर लगाए हैं। इससे पूरे शहर में प्रदूषण के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी और इसी अनुसार कदम उठाए जा सकेंगे।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता सत्यवीर ने बताया कि शहर में चार एंबिएंट एयर क्वालिटी मैनेजमेंट स्टेशन बने हुए हैं। दूसरी ओर कई इलाकों की प्रदूषण की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में कम कीमतों में सेंसर लगाने के लिए जीएमडीए और प्रदूषण विभाग की योजना को आईआईटी दिल्ली समेत अन्य की मदद से गुरुग्राम में कई जगहों पर लगवाए गए हैंं।
इससे शहर के प्रमुख जगहों से प्रदूषण का स्तर मिलता रहेगा। इसी अनुसार प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि सर्दी के दिनों में शहर में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती हो जाती है। ऐसे में शहर के प्रमुख जगहों पर सेंसर लगे होने से सटीक कदम उठाने में मदद मिलेगी।
[ad_2]
Gurugram News: शहर में 120 जगहों पर लगे कम कीमत वाले प्रदूषण मापक यंत्र

