[ad_1]
सड़क निर्माण के बीच आ रहे अवैध निर्माणों को तोड़ा गया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर 68 में सड़क निर्माण की जद में आ रहे करीब 12 अवैध कब्जों को तोड़ दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध किया लेकिन पुलिस बल ने उन्हें शांत करा दिया।
एचएसवीपी की टीम दोपहर बाद सेक्टर 68 पहुंची। टीम ने जैसे की कार्रवाई शुरू की कुछ लोग सामने आ गए और कार्रवाई का विरोध जताया। पुलिस टीम ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके बाद टीम ने करीब 8 दुकानें, एक वाशिंग सेंटर, मकान समेत 11-12 स्ट्रक्चर तोड़ दिया। जेई योगेश ने बताया कि मोइन खां समेत अन्य की टीम के साथ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि सेक्टर 68 में सड़क निर्माण में आ रहे भवनों को तोड़ा गया। इन लोगों को पहले ही खाली करने की नोटिस जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि दुकानों, मकान समेतम अन्य को तोड़ दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी एचएसवीपी ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की थी। इमसें एक कांग्रेस नेता की प्रॉपर्टी समेत अन्य के मकानों पर बुलडोजर चला था। वहीं जिला नगर योजनाकार विभाग की प्रवर्तन शाखा ने गांव सुल्तानपुर में 1.5 और जुरोला में 2 एकड़ में विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। टीम ने 12 डीपीसी और 6 बाउंड्री वॉल और पूरा कच्चा सड़क नेटवर्क तोड़ दिया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि बाउंड्री वॉल के अंदर प्लॉट काटे जा रहे थे।
[ad_2]
Gurugram News: विरोध के बीच एचएसवीपी ने सेक्टर-68 से अवैध कब्जे हटाए


