[ad_1]
इंस्टाग्राम पर जान-पहचान बढ़ाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जालसाज ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से जान-पहचान बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। जालसाज ने कूरियर के माध्यम से गहने, आईफोन, कपड़े व जूते भेजने की बात कहकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराए। पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में साइबर अपराध थाना पश्चिम में शिकायत दी है।
सेक्टर-37 स्थित अंजना कॉलोनी में किराये पर रहने वाली डोली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के घोड़ा नखास जंगबाज खां की मूल निवासी है। सितंबर में इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान अजय कुमार नाम के युवक के साथ हुई थी। अजय कुमार ने खुद को लंदन का रहने वाला बताया और डोली से मोबाइल नंबर मांगा। डोली ने अजय को अपना मोबाइल नंबर दिया तो उन दोनों की व्हाट्सएप पर बात होने लगी। 28 सितंबर को अजय ने डोली को कॉल करके कहा कि वह कुछ गिफ्ट भेज रहा है, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। इनमें गहने, आईफोन, कपड़े, जूते और डॉलर हैं। 29 सितंबर को अजय कुमार ने डोली को बताया कि उसने यूके से कूरियर करके गिफ्ट भारत भेज दिया है और 30 सितंबर को भारत पहुंच जाएगा।
30 सितंबर को डोली के व्हाट्सएप पर कॉल आई कि लंदन से कूरियर में सामान आया है और इसमें कस्टम ड्यूटी कम पड़ रही है। कूरियर गैर कानूनी रूप से भारत आया है तो वकील के मार्फत पास करवाना पड़ेगा। इसके लिए तीन लाख रुपये देने होंगे। कॉल करने वाले ने डोली को बताया कि जल्दी से रुपये भेज दें, नहीं तो आपके व अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हो जाएगा और जेल होगी। उन्होंने अजय कुमार का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। जब डोली ने अजय कुमार को इसके बारे में बताया तो उसने रुपये भेजने के लिए कहा ताकि पासपोर्ट वापस मिल सके। इसके बाद डॉली ने कॉल करने वाले द्वारा बताए गए खातों में अपने, भाई के व दोस्त के बैंक खातों से 2.50 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद अजय कुमार नाम के युवक ने भी डोली से बात नहीं की तो उसे अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता चला। पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की है।
[ad_2]
Gurugram News: विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर जालसाज से युवती से 2.50 लाख ठगे


