{“_id”:”680e7c5d6da85a586b004914″,”slug”:”vehicle-hit-the-bike-woman-injured-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-56396-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
#
गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला गिरकर घायल हो गई। महिला का पति उसे निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गया। इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक लेकर चला गया। बाइक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। गांव अकलीमपुर निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल को वह अपनी पत्नी मंजू देवी व पोती को लेकर बाइक से जा रहा था। जब वह बादशाहपुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने पहुचा तो अज्ञात गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दंपती गिर गए। इसमें मंजू देवी के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। नरेश कुमार ने लोगों की मदद से मंजू देवी को पास के निजी अस्पताल में लेकर गया। जल्दबाजी में वह बाइक में ही चाबी लगी छोड़कर चला गया था। कुछ देर बाद वापस आया कि घटनास्थल पर बाइक नहीं मिली। नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बाइक के असल कागजात व उसके कार्यालय के जरूरी दस्तावेज भी बाइक के साथ ही चोरी हो गए हैं। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Gurugram News: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला घायल