[ad_1]
{“_id”:”67bb5a008a96516c3602efb0″,”slug”:”father-and-daughter-injured-after-being-hit-by-vehicle-gurgaon-news-c-25-1-as11003-101402-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: वाहन की चपेट में आने से पिता व बेटी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

तावडू। क्षेत्र के सोहना रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक की चपेट में आने से पिता व बेटी के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 21 फरवरी 1:00 बजे के करीब पाटुका गांव के रहने वाले साहूसेन पत्नी जमशीदा और बेटी सना के साथ सोहना रोड पर पेट्रोल पंप के पास सवारी के इंतजार में खड़े थे। तभी सोहना की ओर से एक मिक्सर ट्रक तेज गति में आया, जिसने साहसैन और बेटी को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी मॉडर्न क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पाटूका गांव के रहने वाले हसन मोहम्मद के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। संवाद
[ad_2]
Gurugram News: वाहन की चपेट में आने से पिता व बेटी घायल