in

Gurugram News: वर्ष 2025-26 में सफाई और विकास कार्यों पर निगम खर्च करेगा 418 करोड़ रुपये Latest Haryana News

Gurugram News: वर्ष 2025-26 में सफाई और विकास कार्यों पर निगम खर्च करेगा 418 करोड़ रुपये  Latest Haryana News

[ad_1]

नगर निगम मानेसर के सदन की बैठक में मिली मंजूरी, सफाई पर खर्च होंगे 116 करोड़ रुपये

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

मानेसर। नगर निगम मानेसर की सदन की पहली विशेष बैठक सोमवार को सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने की।

बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर उपस्थित सभी पार्षदों के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से बजट को पास कर दिया गया। अब बजट स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहीं। निगम सचिव एवं उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा द्वारा सदन के पटल पर बजट रखा गया और सदन को बताया कि नगर निगम मानेसर द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में करीब 356 करोड़ रुपये आय व 418 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान रखा गया है। बजट पर विस्तार से बोलते हुए चीफ अकाउंट्स अधिकारी बीबी कालरा ने सदन को बताया कि निगम वित्त वर्ष में स्टांप ड्यूटी से अनुमानित 150 करोड़ रुपये अर्जित करेगा। इसके अलावा स्टेट फाइनेंस कमेटी से 46 करोड़ और सेंटर फाइनेंस कमेटी से 10 करोड़ की ग्रांट मिलेगी। निगम क्षेत्र से प्राॅपर्टी टैक्स के तौर पर निगम 37 करोड़ रुपये की आय करेगा। इसके अलावा निगम द्वारा विकास कार्याें पर 200 करोड़ रुपये, साफ-सफाई पर 116 करोड़ रुपये, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस पर 56 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। नगर निगम सदन ने सर्वसम्मति से इस बजट प्रस्ताव को मंजूरी देकर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजने के लिए पास किया।

#

नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन ने बैठक में मौजूद पार्षदों से बजट को लेकर सुझाव मांगे। पार्षदों के सुझाव से साफ-सफाई के बजट में 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई। इसके अलावा आयुक्त ने कहा कि लाल डोरा में आने वाली प्राॅपर्टी को सत्यापित करने के लिए पार्षदों की अध्यक्षता में नई वार्ड कमेटी का जल्द ही गठन किया जाएगा। जिन सोसाइटियों में एसटीपी के पानी को संशोधित नहीं किया जाता, ऐसी सोसाइटियों की मॉनिटरिंग करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई जाएगी। निगम क्षेत्र में लाइसेंस काॅलोनियों पर नियमानुसार कार्रवाई करके टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एचएसआईआईडीसी विभाग का सहयोग लिया जाएगा।

गुरुग्राम नगर निगम के सदन की बैठक आज

नगर निगम गुरुग्राम सदन की विशेष बैठक मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, सेक्टर-18 में आयोजित की गई है। मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस विशेष बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस दौरान 1450 करोड़ की आय और 1397 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिसमें से करीब 700 करोड़ रुपये विकास पर खर्च करने का प्रस्ताव है। पार्षदों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसे मुख्यालय भेजा जाएगा।

[ad_2]
Gurugram News: वर्ष 2025-26 में सफाई और विकास कार्यों पर निगम खर्च करेगा 418 करोड़ रुपये

Jind News: जिले की सात अनाज मंडी में 40 हजार क्विंटल पहुंचा गेहूं  haryanacircle.com

Jind News: जिले की सात अनाज मंडी में 40 हजार क्विंटल पहुंचा गेहूं haryanacircle.com

Jaishankar-Rubio pitch for early conclusion of the Bilateral Trade Agreement Today World News

Jaishankar-Rubio pitch for early conclusion of the Bilateral Trade Agreement Today World News