[ad_1]
फायर विभाग की टीम जांच में जुटी, जली गाड़ियों की कीमत 7 करोड़ रुपये
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सिलोखरा गांव में लग्जरी गाड़ियों की वर्कशॉप में आग लगने के मामले में फायर विभाग की टीम जांच कर रही है। विभाग को मौके पर आग बुझाने का कोई फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं मिला, न ही वर्कशाप संचालक की ओर से किसी तरह की फायर एनओसी ली गई है। वर्कशाप संचालक की ओर से अगले माह इस स्थान को बदला जाना था। सेक्टर 56 में वर्कशॉप को ले जाया जा रहा था।
बता दें कि इस आगजनी में 15 लग्जरी गाड़ियां जल गई । शुरुआती जांच में पाया है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। आगजनी के दौरान कोई भी कर्मचारी इस वर्कशॉप में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जली गाड़ियों की कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गुरुवार देर रात तीन बजकर एक मिनट पर दमकल विभाग को सेक्टर-41 स्थित गांव सिलोखरा की मोती विहार कॉलोनी के रोड नंबर छह पर प्लॉट नंबर 94 में चल रही बरलिन मोटर वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली थी।
कोट –
लग्जरी गाड़ियों की वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की 11 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वर्कशाप संचालक के पास फायर फाइटिंग सिस्टम न होने से उसे नोटिस जारी किया जा है। – गुलशन कालड़ा, उप निदेशक, दमकल विभाग, हरियाणा।
[ad_2]
Gurugram News: वर्कशाप में आग से 16 लग्जरी गाड़िया जलीं, नहीं थी फायर एनओसी