[ad_1]
{“_id”:”67a10e99da0a92802001fc74″,”slug”:”siren-was-sounding-in-front-of-girls-school-fined-21500-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-50000-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: लड़कियों के स्कूल के सामने बजा रहा था सायरन, साढ़े 21 हजार का चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लड़कियों के स्कूल के सामने बजा रहा था सायरन, साढ़े 21 हजार का चालान
– निजी विश्वविद्यालय का छात्र है आरोपी, पुलिस ने उसके वाहन थार को भी किया इंपाउंड
संवाद न्यूज एजेंसी

सोहना। लड़कियों के स्कूल के सामने अपने थार वाहन में लगे सायरन को बजाकर स्टंटबाजी करना निजी विश्वविद्यालय के छात्र को महंगा पड़ा गया। सोहना सिटी पुलिस ने काली फिल्म और सायरन लगी थार पर कार्रवाई करते हुए उसे इंपाउंड कर लिया। इसके साथ ही पुलिस आरोपी छात्र का 21,500 रुपये का चालान भी काट दिया। थार के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को भी मौके पर ही हटा दिया गया।
कस्बे में एक थार चालक लड़कियों के स्कूल के सामने सायरन बजा रहा था। इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवा लिया। पुलिस ने जब युवक से ब्लैक फिल्म व सायरन लगाने का अनुमति पत्र मांगा तो युवक प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने थार को इंपाउंड करते हुए 21,500 रुपये का चालान कर दिया। थार में लगे दो सायरन व ब्लैक फिल्म को हटवा दिया। थार चालक मूल रूप से पलवल निवासी अरुण गुलाटी गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित निजी विश्वविद्यालय का छात्र बताया जाता है।
वर्जन
जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि आरोपी थार चालक युवक का 21,500 रुपये का चालान किया गया है। थार को इंपाउंड करके चौकी में खड़ी कर दिया गया है।
सोहना
[ad_2]
Gurugram News: लड़कियों के स्कूल के सामने बजा रहा था सायरन, साढ़े 21 हजार का चालान