[ad_1]
कॉलेजों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, नौ जून आखिरी तारीख, दो चरणों में होने हैं दाखिले
सौम्या गुप्ता
गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय कॉलेजों में विभिन्न कोर्साें में दाखिले के लिए सीटों का निर्धारण कर दिया गया है। 10 राजकीय कॉलेजों में कुल 10,030 सीटों पर दाखिले होने हैं। राजकीय कॉलेजों में दाखिला लेने को विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहता है। इन कॉलेजों में इस बार कई नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे जिसके चलते सीटों की संख्या बढ़ाई गई है।
सीबीएसई और एचबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम आने के बाद विद्यार्थी अब स्नातक कोर्साें में दाखिले के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। कई बच्चें जहां इंजीनियरिंग स्ट्रीम में आगे बढ़ना चाहते हैं, वहीं कई विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी की दाखिले के लिए जोर लगा रहे हैं। बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं, जो यहीं साइबर सिटी के विभिन्न स्नातक कॉलेजों में विभिन्न कोर्साें में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे हैं।
इसके लिए सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क बना दिए गए हैं, जबकि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने भी बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिले के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा 19 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जो नौ जून तक चलेगी। हेल्पडेस्क पर स्टाफ पंजीकरण संबंधित जानकारी और तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। उच्च निदेशालय ने भी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2133 जारी किया हुआ है।
हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी छात्रों को गाइड कर रहे हैं और नई शिक्षा प्रणाली को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील कर रहा है, ताकि अंतिम समय में किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके।
दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राें को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसी छात्र को विषय संबंधित जानकारी हासिल करनी है, तो वे कॉलेज परिसर विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों से संपर्क कर सकते हैं।
– डाॅ. जितेंद्र मलिक, प्राचार्य, सेक्टर राजकीय कन्या महाविद्यालय
किन कॉलेजों में कितनी सीटें
राजकीय काॅलेज सीटें
– सेक्टर 14 राजकीय कन्या महाविद्यालय – 2640
– राजकीय कन्या महाविद्यालय मानेसर – 400
– सेक्टर 52 राजकीय कन्या महाविद्यालय – 540
– द्रोणाचार्य काॅलेज – 2960
– राजकीय काॅलेज जाटौली – 620
– राजकीय कॉलेज पटौदी – 240
– राजकीय कॉलेज रिठौज – 240
– सेक्टर नौ राजकीय कॉलेज – 1350
– फर्रुखनगर राजकीय कॉलेज – 400
– सिधरावली राजकीय कॉलेज – 640
कुल – 10030
[ad_2]
Gurugram News: राजकीय कॉलेजों की 10,030 सीटों पर दाखिले की तैयारी