[ad_1]
स्पेशल बसें नहीं चलने से यात्रियों को हुई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बस स्टैंड पर रक्षाबंधन के बाद घर वापसी के लिए महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाणा रोडवेज की बसों में बहनों के निशुल्क सफर का लाभ सोमवार तक होने के बावजूद मंगलवार को घर जाने के लिए बस स्टैंड पर महिलाओं का तांता लगा रहा। घर जाने वाले यात्रियों को ज्यादा भीड़ होने के कारण सीट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
पुरुषों ने तो निजी परमिट की बसों की छत तक पर बैठकर सफर किया। लेकिन, परिवहन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की स्पेशल बस नहीं चलाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों में भीड़ का दबाव बना रहा, जिससे यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। कई यात्री तो निजी बसों की छतों पर भी चढ़ गए। इस दौरान, बस स्टैंड पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं।
यात्रियों ने बताया कि उन्हें बसों की अनियमितता और स्पेशल बसें नहीं चलने से काफी परेशानी हुई। कई यात्री तो बसों की प्रतीक्षा में घंटों तक खड़े रहे। गुरुग्राम बस स्टैंड पर पटौदी, सोहना, रेवाड़ी,भिवानी,आगरा,सोहना, कुलाना, झज्जर, रोहतक स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों की खासी भीड़ रही। आलम यह था कि बसों की तलाश में लोगों को पूछताछ काउंटर के चक्कर लगाते देखे गए।
[ad_2]
Gurugram News: रक्षाबंधन के बाद घर वापसी के लिए बसों में रही भीड़