in

Gurugram News: योजना के तहत महिला ने युवक को घर बुलाकर करवा दी हत्या Latest Haryana News

[ad_1]

घर के सामने ऑटो रिक्शा खड़ा करने को लेकर था विवाद

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

नूंह। नगर के वार्ड नंबर एक में महिला ने षड्यंत्र के तहत घर बुलाकर परिजनों की मदद से गला दबाकर 21 वर्षीय युवक की हत्या करवा दी। दावा है कि मकान के सामने ऑटो खड़ा करने का विरोध करने को लेकर कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसको लेकर पीड़ित पक्ष को धमकी दी गई थी। हालांकि पुलिस अन्य सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक की मां के बयान पर नूंह शहर थाना पुलिस ने तीन महिलाओं सहित नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मकान के सामने ऑटो रिक्शा खड़ा करने को लेकर कई बार कहासुनी हुई थी। इसके कारण आरोपी पीड़ित पक्ष से रंजिश रखते थे। मृतक की मां का कहना है कि इसी बात को लेकर आरोपियों ने 21 वर्षीय बेटे वाजिद को जान से मारने की धमकी दी हुई थी। 20 सितंबर को वाजिद तब्लीगी जमात में गया था। आरोप है कि षड्यंत्र रचते हुए 11 अक्टूबर की रात वाजिद को आरोपी परिवार से एक महिला ने फोन कर अपने घर बुलाया। फिर मारपीट कर की और गला दबाकर हत्या कर दी। पीड़िता का कहना है कि इस हत्या में आरोपी दिलशाद, रिजवान, साहून, नौसाद, अब्दुल, अरशद, सहनाज, सरजीना और कुलसुम शामिल हैं। शक होने पर वह मौके पर पहुंचे, जहां सभी लोग एक कमरे का ताला लगाकर उसके बाहर बैठे हुए थे। ताला खोलने की गुहार लगाई, लेकिन ताला नहीं खोला। शोर मचाने पर पड़ोसी भी मौके पर आ गए। जिनकी मदद से कमरे का ताला तोड़ मकान में अंदर घुसे। जहां पर वाजिद मृत अवस्था में पड़ा था जबकि उसके गले में कपड़ा लपेटा हुआ था। साथ ही चोट के निशान भी मिले। दावा है कि उपरोक्त लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत वाजिद को घर बुलाकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे असल कारण क्या है, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

[ad_2]
Gurugram News: योजना के तहत महिला ने युवक को घर बुलाकर करवा दी हत्या

सेहतनामा- दही है एक सुपरफूड: प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर प्रकृति का वरदान, डॉक्टर ने बताए रोज दही खाने के 10 फायदे Health Updates

सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का पांचवां टेस्ट कामयाब: बूस्टर 96 KM ऊपर जाकर लॉन्चपैड पर लौटा, शिप की पानी में कंट्रोल्ड लैंडिंग Health Updates