{“_id”:”68c714318ef76f9d0009a2d0″,”slug”:”open-cut-in-front-of-patwar-house-to-ease-traffic-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67296-2025-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: यातायात सुगम करने के लिए पटवार घर के सामने खुला कट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। यातायात सुगम करने के लिए पटेल नगर के पास स्थित पटवार घर के सामने से बने कट से पुलिस ने बैरिकेड हटा दिए हैं। कई महीनों से इस कट पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया हुआ था।कट बंद होने से सिविल लाइन की तरफ से आने वाले वाहनों को जिला सत्र एवं न्यायालय के घर के सामने से घूम कर आना पड़ता था। इससे वहां पर जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे ही जिला सत्र एवं न्यायालय की घर की तरफ से अगर किसी वाहन चालक गलत दिशा में झाड़सा चौक की तरफ चला जाता है तो उन्हें अब एक किलोमीटर दूर से कट नहीं लेना पड़ेगा अब वह पटवार घर के पास से ही यू-टर्न ले सकेंगे। इससे प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: यातायात सुगम करने के लिए पटवार घर के सामने खुला कट