in

Gurugram News: यातायात नियमों की अवहेलना पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना Latest Haryana News

Gurugram News: यातायात नियमों की अवहेलना पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना  Latest Haryana News

[ad_1]

यातायात पुलिस ने 17,808 वाहन चालकों पर कार्रवाई की

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर एक हफ्ते में 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यातायात पुलिस ने 17,808 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत छह से 12 अक्तूबर के बीच में वाहन चालकों पर यह कार्रवाई हुई। इस दौरान यातायात पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने पर 2397, दोपहिया वाहन पर दूसरी सवारी द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर 1388, बिना सीट बेल्ट पर 1209, दोपहिया वाहन बिना हेलमेट चलाने पर 1142, शराब पीकर वाहन चलाने पर 541, तेज गति में वाहन चलाने पर 172, वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल पर 100, गाड़ी पर नीली लाल बत्ती का प्रयोग पर 9 के साथ नियमों की अन्य अवहेलना करने पर चालान किए।

चार महीने से यातायात पुलिस की तरफ से चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान की शुरूआत की गई थी। इसके तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से सख्ती से कार्रवाई की जाती है। इस दौरान यातायात पुलिस की विभिन्न टीमें लोगों को जागरूक भी करती है।

गलत लेन में चलने पर 55,578 का चालान

यातायात पुलिस ने गलत लेन पर चलने पर एक जनवरी से 12 अक्तूबर के बीच में 55,578 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। यातायात पुलिस की तरफ से इन वाहन चालकों पर 18.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

इस दौरान गलत लेन में वाहन चलाने पर पांच वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना और अचानक से लेन बदलना भी है।

[ad_2]
Gurugram News: यातायात नियमों की अवहेलना पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना

Gurugram News: महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर  Latest Haryana News

Gurugram News: महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली की तैयारियां जोरों पर Latest Haryana News

यहां नहीं बिका एक भी iPhone Air, अब शुरू होगी बिक्री, इस वजह से आ रही थी दिक्कत Today Tech News

यहां नहीं बिका एक भी iPhone Air, अब शुरू होगी बिक्री, इस वजह से आ रही थी दिक्कत Today Tech News