in

Gurugram News: मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा Latest Haryana News

Gurugram News: मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा  Latest Haryana News

[ad_1]

मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा

Trending Videos

– सूरतनगर फेज-2 स्थित किराए के मकान में मां और भांजी के साथ रहता था युवक

– युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस

संजय शिशौदिया

गुरुग्राम। ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने अपने घर मेंं ही फंदा लगाकर जान दे दी। युवक ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाया है। हालांकि वीडियो बनाते हुए युवक पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। पुलिस ने इस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल की गहनता से जांच की जा रही है।

राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के सूरतनगर फेज-2 की गली नंबर-21सी में भारत मंडल नामक युवक अपनी मां अंजना और 14 साल की भांजी के साथ किराए के मकान में रहता था। वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करता था। उसकी मां अंजना भी घरों में काम करती है। भारत के पिता सत्यवान मंडल की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भारत गुमसुम रहने लगा था।

शुक्रवार को अंजना काम पर गई थी। शाम करीब पांच बजे वह वापस आई तो भारत कमरे में फंदे पर लटका मिला। शव के पैर बेड में बने बॉक्स के अंदर लटके हुए थे। लोगों में इस बात की चर्चा है कि युवक अपने मोबाइल में कोई रील बना रहा था। अचानक पैर फिसलने से फंदा उसके गले में कस गया और उसकी मौत हो गई।

राजेंद्रा पार्क थाने के प्रभारी असीम खान का कहना है कि पुलिस ने युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। मरने से पहले उसने इसी मोबाइल से वीडियो बनाई थी। वीडियो में वह फंदा लगाते हुए दिख रहा है। फंदा लगाने से पहले उसने अपने बॉक्स वाले बेड के एक दरवाजे को उठाकर पलट दिया। इसके बाद उस पर खड़ा होकर मोबाइल की ओर देखता रहा। अचानक ही युवक के पैर बेड के अंदर लटक गए और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

संजय

[ad_2]
Gurugram News: मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने लगाया फंदा

#
केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया:  14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता – Patiala News Chandigarh News Updates

केंद्र ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया: 14 फरवरी को चंडीगढ़ में मीटिंग होगी; डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता – Patiala News Chandigarh News Updates

Sirsa News: चोरी की दो वारदात सुलझीं, पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद Latest Haryana News

Sirsa News: चोरी की दो वारदात सुलझीं, पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद Latest Haryana News