[ad_1]
फिरोजपुर झिरका। गांव बीवां में लगे एक मोबाइल टावर से उपकरण चोरी होने का मामला सामने आया है। जैसे ही टावर से सामान चोरी हुआ वैसे ही पूरे गांव के नेटवर्क ठप हो गया। वीआई और आइडिया सिम कार्ड धारकों को इस समस्या से दो दिनों तक जूझना पड़ा। जिसके बाद कंपनी ने टावर में नए कार्ड लगाए। पुलिस ने टावर पर कार्यरत सुपरवाइजर की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में लगे टावर से तीन बार हुई चोरी
इंडस कंपनी के टावर पर कार्यरत सुपरवाइजर दुलीचन्द ने बताया कि गांव बींवा में फोन नेटवर्किंग और इंटरनेट के लिए कंपनी ने एक टावर लगाया हुआ है। इस टावर से एक महीने में तीन बार कार्ड चोरी हो चुके हैं। सबसे पहले चोरी 19 जुलाई को हुई थी। जिसमें एबिया कार्ड एशिया कार्ड, 3 ऑफ टेकल केबल, 6एस एफ.पी.जी.जी.बी चोरी हो गए थे। जिसके बाद गांव में नेटवर्किंग प्रॉब्लम हो गई। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए दो दिन बाद ही नए कार्ड लगा दिए गए। उसके बाद इसी टावर से 1 अगस्त को भी अज्ञात चोरों द्वारा कार्ड चोरी कर लिए गए। बार-बार हो रही चोरियों से परेशान होकर उन्होंने पुलिस को अब शिकायत दी है।
एक कार्ड की कीमत, एक लाख रुपये
सुपरवाइजर ने बताया कि टावर में लगे एक कार्ड की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कार्ड यहां के टावरों में प्रयोग नहीं हो सकते। यह केवल भारत से बाहर विदेशों में ही प्रयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चोरियों से परेशान होकर अब टावर पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। जिससे आगे इस तरह की चोरियों को रोका जा सके। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है ।
[ad_2]
Gurugram News: मोबाइल टावर से कार्ड चोरी, दो दिन गांव में नेटवर्क रहे ठप


