in

Gurugram News: मुनाफे के लालच में युवक ने गंवाए 6.61 लाख रुपये Latest Haryana News

Gurugram News: मुनाफे के लालच में युवक ने गंवाए 6.61 लाख रुपये  Latest Haryana News

[ad_1]

जालसाजों ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर की साइबर ठगी

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। जालसाजों ने निवेश करके रुपये कमाने का झांसा देकर एक युवक से 6.61 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। जालसाजों ने युवक को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर कई बारे में रुपये ट्रांसफर कराए। शिकायत पर साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज की गई है।

सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी तरुण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मानेसर क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है। अप्रैल 2025 में उसको व्हाट्सएप पर वैल्यू इन्वेस्टिंग ग्रुप में जोड़कर बताया गया कि यहां पर ब्लॉक डील व आईपीओ पर रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ग्रुप में शामिल लोग बता रहे थे कि वे मार्केट से सस्ता माल खरीदते हैं जिससे उनको अच्छा-खासा मुनाफा हो जाता है। ग्रुप में मुनाफे संबंधी बातें व जानकारी देखकर वह झांसे में आ गया तो उसने भी अपनी सहमति दे दी।

इसके बाद एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया। जालसाजों ने जुलाई में उसकी फायर्स सिक्योरिटीज में आईडी बना दी व पासवर्ड दे दिया। जब तरुण ने बताए गए अकाउंट में 30 हजार रुपये ट्रांसफर किए तो फायर्स सिक्योरिटीज एप दिखाई देने लगा और रुपयों की जानकारी भी एप में मौजूद थी। इसके बाद तरुण कुमार ने कई बार में कुल 6.61 लाख रुपये जालसाजों के बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जालसाजों ने तरुण कुमार के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।

[ad_2]
Gurugram News: मुनाफे के लालच में युवक ने गंवाए 6.61 लाख रुपये

6 महीने में बिहार में तेजस्वी और नीतीश को नुकसान, PK का हो गया बड़ा फायदा, सर्वे ने चौंकाया Politics & News

6 महीने में बिहार में तेजस्वी और नीतीश को नुकसान, PK का हो गया बड़ा फायदा, सर्वे ने चौंकाया Politics & News

Gurugram News: सोने की चेन झपटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: सोने की चेन झपटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार Latest Haryana News