in

Gurugram News: मुख्यमंत्री के खिलाफ पर्चा चिपकाने वाले तीन युवक दिल्ली से गिरफ्तार Latest Haryana News

Gurugram News: मुख्यमंत्री के खिलाफ पर्चा चिपकाने वाले तीन युवक दिल्ली से गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

– पूर्व मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ चिपकाई थी आपत्तिजनक सामग्री

Trending Videos

– सीआईए की टीम पोस्टर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस तक पहुंचने में जुटी

मयंक तिवारी

गुरुग्राम। पांच दिन पहले करनाल व गुरुग्राम के राजीव चौक के पास सार्वजनिक स्थल पर मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ अलग-अलग सामग्री वाले पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया था। इस मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नगर निगम के विज्ञापन शाखा में तैनात सहायक अभियंता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर लगाने का मामला दर्ज किया था।

सिविल लाइंस थाना पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई। इसके बाद अलग-अलग अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। सीआईए सेक्टर 17 और सीआईए 31 की टीम ने दिल्ली के करोल बाग से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रिकूं शुक्ला, सोनू निवासी दिल्ली और राजेन्द्र कुमार निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। सीआईए की टीम तीनों को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने लाई। जहां जमानत के बाद उनको छोड़ दिया गया। मामले की जांच कर रही सीआईए की टीम अब यह जानने में जुटी है कि आपत्तिजनक पोस्टर की छपाई किस प्रिंटिंग प्रेस में हुई है।

आरोपियों को जमानत पर छोड़ा:

करनाल और गुरुग्राम के राजीव चौक पर सार्वजनिक स्थान पर विवादित पोस्टर लगाना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई वरिष्ठ अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। चर्चा इस बात की है गिरफ्तार तीनों आरोपियों को वर्तमान सरकार से जुड़े लोग सबक सिखाना चाहते हैं, मगर विरोधी पार्टी के वरिष्ठ नेता का पुलिस के आला अधिकारी के पास फोन आने के बाद नगर निगम एक्ट का हवाला देकर गिरफ्तार आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया।

[ad_2]
Gurugram News: मुख्यमंत्री के खिलाफ पर्चा चिपकाने वाले तीन युवक दिल्ली से गिरफ्तार

Jind News: पुलिस पर हमला करने का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार  haryanacircle.com

Jind News: पुलिस पर हमला करने का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार haryanacircle.com

Gurugram News: हाईवे स्थित बिलासपुर चौक पर दूर होगी जाम की समस्या  Latest Haryana News

Gurugram News: हाईवे स्थित बिलासपुर चौक पर दूर होगी जाम की समस्या Latest Haryana News